Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेविड वार्नर ने किया दिल जीतने वाला काम, ऑस्ट्रेलियाई युवा फैन के लिए बना यादगार दिन

    By Vikash GaurEdited By:
    Updated: Thu, 13 Jun 2019 05:38 PM (IST)

    World Cup 2019 David Warner ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक ठोका था। इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच अवार्ड मि ...और पढ़ें

    Hero Image
    डेविड वार्नर ने किया दिल जीतने वाला काम, ऑस्ट्रेलियाई युवा फैन के लिए बना यादगार दिन

    नई दिल्ली, जेएनएन। ICC Cricket World Cup 2019 David Warner: वर्ल्ड कप 2019 के 17वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को मात दी। कंगारू टीम ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 41 रन से हरा दिया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक ठोका। इसी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 307 रन स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 266 रन पर ढेर हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मैच में डेविड वार्नर के बल्ले से 111 गेंदों में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 107 रन की पारी निकली। एक साल के बैन के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौटने के बाद डेविड वार्नर का ये पहला शतक था। इससे पहले उन्होंने अफगानिस्तान और भारत के खिलाफ अर्धशतक जड़े थे। लेकिन, इस मैच में इस शतकीय पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला। वर्ल्ड कप 2019 के पहले मैच में भी अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार 89 रन की पारी खेलने के लिए डेविड वार्नर को प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड मिला था, लेकिन ये मौका थोड़ा खास रहा। 

    दरअसल, 32 वर्षीय डेविड वार्नर को पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने के लिए और मैच जिताऊ पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला तो वे प्रेजेंटेशन सेरेमनी के बाद ड्रेसिंग रूम जा रहे थे। इसी दौरान स्टैंड्स में बैठे एक ऑस्ट्रेलियाई फैन को उन्होंने अपना मैन ऑफ द मैच अवार्ड दे दिया। डेविड वार्नर ने नेशनल फ्लैग पर अपना ऑटोग्राफ भी दिया। 

    कुछ ही साल का ये बच्चा जो कि डेविड वार्नर और ऑस्ट्रेलियाई टीम का फैन था इस स्पेशल गिफ्ट को पाकर काफी खुश नज़र आया। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के एक एंकर से बात करते हुए इस युवा फैन ने कहा, "मैं इसे पाकर काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। हम बस झंडे को लहरा रहे थे वो (डेविड वार्नर) आए और मुझे मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दे दिया।" आप भी सुनिए क्या कहा इस ऑस्ट्रेलियाई युवा फैन ने...

    डेविड वार्नर के इस भाव को देखते हुए साफ कहा जा सकता है कि केपटाउन टेस्ट में गेंद से छेड़छाड़ करने के दोषी पाए जाने के बाद एक साल का बैन झेलने वाले वार्नर फिर से अपने फैंस के दिल में जगह बनाना चाहते हैं। 

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप