Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WPL 2023 GG vs MI: गुजरात जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस के मुकाबले में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की निगाहें

    By Jagran NewsEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Sat, 04 Mar 2023 10:00 AM (IST)

    Gujarat Giants vs Mumbai Indian WPL 2023 Best Players Prediction महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) के पहले संस्करण का आगाज आज यानी 4 मार्च से होने जा रहा है। WPL 2023 का पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) महिला टीम के बीच खेला जाएगा।

    Hero Image
    Gujarat Giants vs Mumbai Indian WPL 2023

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) के पहले संस्करण का आगाज आज यानी 4 मार्च से होने जा रहा है। WPL 2023 का पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) महिला टीम के बीच खेला जाएगा, जिसमें मुंबई टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, गुजरात की कप्तानी बेथ मूनी करती हुई दिखाई देंगी। यह मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं उन 5 महिला खिलाड़ियों के बारे में जिन पर पहले मुकाबले में सभी फैंस की निगाहें रहने वाली है।

    GG vs MI: इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की निगाहें

    1. एश्ले गार्डनर (Ashleigh Gardner) 

    लिस्ट में पहले नंबर पर है ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की स्टार ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर (Ashleigh Gardner) का नाम, जिन्होंने महिला टी-20 विश्व कप में टीम की जीत में अहम योगदान दिया। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट शानदार गेंदबाजी की और उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट से भी नवाजा गया। वहीं, महिला प्रीमियर लीग में एश्ले गार्डनर गुजरात टाइट्ंस टीम में शामिल है। इसके अलावा गार्डनर ऑलराउंडर टी-20 महिला रैंकिंग में सबसे पहले पायदान पर है।

    2.हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur)

    लिस्ट में दूसरे नंबर पर है मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर का नाम। मुंबई इंडियंस के पहले मैच में हरमनप्रीत कौर पर नजर रहने वाली है। बतौर कप्तान उनसे एक बड़ी और अच्छी पारी खेलने की उम्मीद की जा रही है। हरमनप्रीत कौर ने टी-20 करियर में कुल 151 मैच खेलते हुए 3058 रन बनाए है।

    3. बेथ मूनी (Beth Mooney)

    लिस्ट में तीसरे नंबर पर है गुजरात जायंट्स की कप्तान बेथ मूनी का नाम। बता दें कि बेथ की गिनती महिला क्रिकेट इतिहास की दिग्गज खिलाड़ियों में की जाती है और वह टी20 फॉर्मेट में हाई प्रेशर गेम में भी बल्लेबाजी करने के लिए जानी जाती है। उन्होंने टी-20 क्रिकेट करियर में कुल 83 मैच खेलते हुए 2350 रन बनाए है।

    4. नेट सिवर (Nat Sciver)

    लिस्ट में चौथे नंबर पर है ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर खिलाड़ी नेट सिवर का नाम, जिन्होंने हाल ही में समाप्त हुए आईसीसी टी-20 विश्व कप में बल्ले और गेंद दोनों से ही कमाल का प्रदर्शन किया। सिवर टीम के लिए एक आक्रामक बल्लेबाज की भूमिका को बखूबी अदा कर सकती हैं जो मैच को किसी भी समय अपने बल्ले से बदल सकती हैं। नताली ने महिला टी20 वर्ल्ड कप के दौरान 72 के औसत से 216 रन बनाए थे।

    5. पूजा वस्त्राकर (Pooja Vastrakar)

    पांचवे नंबर पर है पूजा वस्त्राकर का नाम, जो मुंबई इंडियंस में शामिल है। पहले मैच में पूजा से एक बड़ी पारी खेलने की उम्मीद है। बता दें कि पूजा ने टी-20 क्रिकेट करियर में कुल 47 मैच खेलते हुए 30 विकेट चटकाए है। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 6.14 का रहा।