Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup: महिला इमर्जिंग कप स्थगित, पुरुष एशिया कप को लेकर बीसीसीआई ने नहीं लिया कोई निर्णय

    By abhishek tripathiEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Mon, 19 May 2025 07:49 PM (IST)

    श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले महिला इमर्जिंग कप को स्‍थगित कर दिया गया है। इसके अलावा एशिया कप को लेकर बीसीसीआई ने अब तक कोई फैसला नहीं लिया है। माना जा रहा है कि भारतीय टीम किसी भी तरह पाकिस्‍तान के खिलाफ नहीं खेलना चाहती है जिस पर बीसीसीआई की तरफ से सफाई पेश की गई है। जानें बीसीसीआई अधिकारियों ने क्‍या कहा।

    Hero Image
    एशिया कप में भारत के भाग नहीं लेने पर बीसीसीआई ने दी सफाई (Pic Credit- X)

    अभिषेक त्रिपाठी, जागरण नई दिल्ली। : भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव का असर क्रिकेट पर भी दिखने लगा है और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) हाल में किसी भी फोरम पर पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलता हुआ नहीं दिखना चाहता, लेकिन वह ज्यादा दूर तक भी फैसले नहीं करना चाहता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत और पाकिस्तान आपस में द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं खेलते हैं। इन दोनों की पुरुष और महिला टीमें एशिया कप या आईसीसी के बहुदेशीय टूर्नामेंट में ही आपस में भिड़ती हैं। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद बीसीसीआई को इस पर भी सोचने के लिए मजबूर कर दिया है।

    यही कारण है कि श्रीलंका में अगले महीने होने वाले महिला इमर्जिंग एशिया कप को स्थगित कर दिया गया है। हालांकि, भारत की मेजबानी में सितंबर में होने वाले पुरुष एशिया कप को लेकर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है।

    राजीव शुक्‍ला ने दी सफाई

    मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि बीसीसीआई भारतीय टीमों को एशिया क्रिकेट परिषद (एसीसी) की दो प्रतियोगिताओं में नहीं भेजगा क्योंकि एसीसी का नेतृत्व पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी कर रहे हैं। नकवी पीसीबी के अध्यक्ष भी हैं।

    एसीसी में शामिल भारतीय प्रतिनिधि बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि जहां तक अगले महीने होने वाले महिला इमर्जिंग एशिया कप की बात है तो उसे स्थगित कर दिया गया है। जब टूर्नामेंट ही स्थगित हो गया तो उससे हटने का सवाल नहीं उठता।

    जहां तक पुरुष एशिया कप की बात है तो उस पर अभी निर्णय नहीं लिया गया। उस टूर्नामेंट का मेजबान भारत है और हम समय आने पर निर्णय लेंगे।

    सैकिया ने बताया कार्यक्रम

    वहीं बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि बीसीसीआई के पुरुष एशिया कप से हटने की बात पूरी तरह गलत है। बीसीसीआई ने एसीसी की आगामी प्रतियोगिताओं के बारे में कोई चर्चा नहीं की है, न ही कोई कदम नहीं उठाया है, एसीसी को कुछ भी लिखना तो दूर की बात है।

    सैकिया ने कहा कि बीसीसीआई आईपीएल और अगले महीने से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। इस समय हमारा ध्यान मौजूदा आईपीएल और उसके बाद इंग्लैंड में होने वाली सीरीज पर है, जिसमें पुरुष और महिला दोनों सीरीज खेली जानी है।

    घोषणा की जाएगी

    एशिया कप या एसीसी की किसी अन्य प्रतियोगिता से जुड़ा मुद्दा किसी भी स्तर पर चर्चा के लिए नहीं आया है इसलिए इस पर कोई भी बात काल्पनिक है।

    सैकिया ने कहा कि यह कहा जा सकता है कि बीसीसीआई जब भी एसीसी की किसी प्रतियोगिता पर कोई चर्चा करेगा और कोई महत्वपूर्ण निर्णय लिया जाएगा तो मीडिया के माध्यम से इसकी घोषणा की जाएगी।

    comedy show banner