Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Womens Big Bash League: ब्रिसबेन हीट ने जेमिमा रोड्रिग्स को किया रिटेन, यहां देखें पूरी लिस्‍ट

    महिला बिग बैश लीग ड्राफ्ट के दौरान ब्रिसबेन हीट ने भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स को रिटेन किया है। ड्राफ्ट में आठ फ्रेंचाइजी ने कुल 23 अंतरराष्ट्रीय खिलाडि़यों को टीम में शामिल किया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि रोड्रिग्स ब्रिसबेन में प्रशंसकों की पसंदीदा हैं इसलिए उन्हें ब्रिसबेन हीट फ्रेंचाइजी ने वेस्टइंडीज की चिनेल हेनरी और दक्षिण अफ्रीका की नादिन डी क्लार्क के साथ टीम में बरकरार रखा है।

    By Digital Desk Edited By: Rajat Gupta Updated: Thu, 19 Jun 2025 08:39 PM (IST)
    Hero Image
    ब्रिसबेन हीट ने जेमिमा रोड्रिग्स को किया रिटेन। इमेज- एक्‍स

     मेलबर्न, प्रेट्र : महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) ड्राफ्ट के दौरान ब्रिसबेन हीट ने भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स को रिटेन किया है। ड्राफ्ट में आठ फ्रेंचाइजी ने कुल 23 अंतरराष्ट्रीय खिलाडि़यों को टीम में शामिल किया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि मध्यक्रम की बल्लेबाज रोड्रिग्स ब्रिसबेन में प्रशंसकों की पसंदीदा हैं, इसलिए उन्हें ब्रिसबेन हीट फ्रेंचाइजी ने वेस्टइंडीज की चिनेल हेनरी और दक्षिण अफ्रीका की नादिन डी क्लार्क के साथ टीम में बरकरार रखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत की कुल 15 महिला खिलाड़ियों ने डब्ल्यूबीबीएल ड्राफ्ट के 10वें सत्र से पहले खुद को पंजीकृत किया था। ड्राफ्ट के दौरान श्रीलंका की कप्तान चामरी अटापट्टू, दक्षिण अफ्रीका की पूर्व तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल और इंग्लैंड की पूर्व कप्तान हीथर नाइट को सिडनी थंडर ने चुना है।