Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Women's Premier League: महिला क्रिकेट में नए युग की होगी शुरुआत, WPL आज से हो रहा शुरू

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Sat, 04 Mar 2023 03:02 AM (IST)

    Womens Premier League इस टूर्नामेंट की पांच फ्रेंचाइजी टीमों को कुल 4669 करोड़ रुपये में बेचा गया। इसमें अदाणी समूह द्वारा गुजरात फ्रेंचाइजी को 1289 करोड़ रुपये में खरीदना शामिल है। खिलाड़ियों की नीलामी में पांच फ्रेंचाइजियों द्वारा कुल 59.50 करोड़ रुपये खर्च किए गए

    Hero Image
    शनिवार से महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत होगी।

    मुंबई, पीटीआइ। महिला प्रीमियर लीग (WPL) के शुरू होने के साथ ही भारतीय क्रिकेट में नए युग का उदय होगा, जहां महिला खिलाडि़यों को अपने खेल को अगले स्तर पर ले जाने के लिए जरूरी अनुभव मिलेगा। गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच शनिवार को होने वाले मुकाबले से इस लीग की शुरुआत होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई की अगुआई भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर करेंगी, जबकि गुजरात की कमान विकेटकीपर बेथ मूनी के हाथों में है। इस लीग के सभी मैचों को मुंबई के दो स्टेडियमों में खेला जाएगा।

    डब्ल्यूपीएल से युवाओं को मिलेगा मौका

    इस टी-20 लीग का लंबे समय से इंतजार था। इसमें 15 साल की कम उम्र की खिलाड़ी को भी दुनिया के दिग्गजों के साथ खेलने और ड्रेसिंग रूम साझा करने का मौका मिलेगा। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही डब्ल्यूपीएल ने क्रिकेट की दुनिया में उत्साह पैदा किया है। इस टूर्नामेंट की पांच फ्रेंचाइजी टीमों को कुल 4,669 करोड़ रुपये में बेचा गया। इसमें अदाणी समूह द्वारा गुजरात फ्रेंचाइजी को 1,289 करोड़ रुपये में खरीदना शामिल है।

    खिलाड़ियों की नीलामी में पांच फ्रेंचाइजियों द्वारा कुल 59.50 करोड़ रुपये खर्च किए गए, जिससे खिलाडि़यों की वित्तीय स्थिति में सुधार होने के साथ ही युवाओं के लिए एक बेहतर भविष्य सुनिश्चित होगा।

    पुरुष टीम जैसी सफलता दोहराना चाहेगी मुंबई की टीम 

    मुंबई इंडियंस (912.99 करोड़ रुपये) लीग की दूसरी सबसे महंगी टीम है। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली यह टीम पुरुष टीम के द्वारा पांच बार जीती गई आइपीएल खिताब की सफलता को दोहराना चाहेगी। हरमनप्रीत के साथ इस टीम में इंग्लैंड की नताली स्काइवर और तेज गेंदबाज इस्सी वोंग, न्यूजीलैंड की अमेलिया केर, दक्षिण अफ्रीका की टी-20 विश्व कप की फाइनलिस्ट क्लो ट्रायान, वेस्टइंडीज की कप्तान हेले मैथ्यूज और आस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज हीथर ग्राहम शामिल हैं।

    सितारों से सजी है गुजरात जायंट्स 

    चैंपियन आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेथ मूनी की कप्तानी वाली गुजरात जायंट्स में भारतीय सितारे हरलीन देओल, स्नेह राणा (उपकप्तान) और अनुभवी सुषमा वर्मा शामिल हैं। उनके पास आस्ट्रेलिया की टी-20 विश्व कप विजेता, एश्ले गार्डनर और जार्जिया वेयरहैम, वेस्टइंडीज के डायंड्रा डाटिन और इंग्लैंड की सोफिया डंकले जैसी विदेशी दिग्गज हैं। भारत की पूर्व कप्तान मिताली राज भी टीम की मेंटोर और सलाहकार है।

    आरसीबी ने बड़े नामों पर जताया है भरोसा 

    रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) फ्रेंचाइजी ने अभी तक आइपीएल का कोई खिताब नहीं जीता है, लेकिन पुरुष टीम की तरह महिला टीम के लिए भी फ्रेंचाइजी ने क्रिकेट की दुनिया के बड़े नामों पर भरोसा किया है। इस टीम की कप्तान भारतीय स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना हैं, जबकि टीम में सोफी डिवाइन और एलिसे पेरी जैसी दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल हैं। आरसीबी अपने अभियान की शुरुआत रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध करेगा।

    बेहद संतुलित है यूपी वारियर्ज की टीम 

    यूपी वारियर्ज ने आस्ट्रेलिया की आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली को कप्तान बनाया है। भारतीय हरफनमौला टीम दीप्ति शर्मा टीम की उपकप्तान हैं। दीप्ति के लिए फ्रेंचाइजी ने 2.6 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी और वह नीलामी में दूसरी सबसे महंगी भारतीय खिलाड़ी थीं।

    इस फ्रेंचाइजी ने भले ही विदेशी खिलाड़ी पर टीम की कमान संभालने का भरोसा जताया है, लेकिन यह टीम काफी संतुलित दिख रही है जिसमें दीप्ति के अलावा पा‌र्श्वी चोपड़ा और ताहिला मैक्गा जैसी आलराउंडर शामिल हैं। इनके अलावा गेंदबाजी में शब्नीम इस्माइल, सोफी एक्लेस्टोन और राजेश्वरी गायकवाड़ जैसी बेहतरीन गेंदबाज हैं।

    दिल्ली को रहेगी सफलता की आशा 

    आरसीबी की तरह ही दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी ने भी अबतक आइपीएल की ट्राफी अपने नाम नहीं की है, लेकिन उसे महिला प्रीमियर लीग में सफलता की आशा होगी। दिल्ली कैपिटल्स की अगुआई दिग्गज मेग लैनिंग करेंगी, जबकि टीम में जेमिमा राड्रिग्ज और शेफाली वर्मा जैसी आक्रामक बल्लेबाज भी हैं।

    मेग लैनिंग ने हाल ही में अपनी कप्तानी में आस्ट्रेलिया की महिला टीम को टी-20 विश्व कप का खिताब दिलाया था और उनकी पहचान महिला क्रिकेट में सफल कप्तान के रूप में है।

    comedy show banner
    comedy show banner