Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WPL 2023 Opening ceremony में लगेगा ग्लैमर का तड़का; कियारा, कृति जैसे दिग्‍गज सेलिब्रिटीज करेंगी परफॅार्म

    By Piyush KumarEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Wed, 01 Mar 2023 06:10 PM (IST)

    विमेंस प्रीमियर लीग पहले सीजन को भव्य बनाने के लिए बीसीसीआई ने शानदार तैयारी शुरू कर दी है। बता दें कि टूर्नामेंट का पहला मैच गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जायेगा।

    Hero Image
    बॅालीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और कृति सेनन की फाइल फोटो।

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। विमेंस प्रीमियर लीग (Women's Premier League) के पहले संस्करण की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। 4 मार्च 2023 से इस लीग की शरुआत होने वाली है। पहले सीजन को भव्य बनाने के लिए बीसीसीआई ने शानदार तैयारी शुरू कर दी है। बता दें कि टूर्नामेंट का पहला मैच गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जायेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेरेमनी में शामिल होंगे बॅालीवुड के कई एक्ट्रेस 

    इस मैच से पहले डीवाई पाटिल स्टेडियम में ही ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी का ओयजन किया जाएगा। इस सेरेमनी में बॅालीवुड का तड़का भी लगने वाला है। जानकारी के मुताबिक, बॅालीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और कृति सेनन परफॉर्मेंस देंगी। वहीं, शंकर महादेवन भी सेरेमनी में परफॅार्म करते नजर आ सकते हैं।

    बता दें कि पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों भी अपने गाने पर परफॅार्म करेंगे। विमेंस प्रीमियर लीग ने अपने आधिाकरिक ट्विटर हैंडल से यह जानकारी साझा की है।

    लीग में पांच टीमें ले रहीं हिस्सा 

    विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन में कुल पांच टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें गुजरात जायंट्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स, यूपी वॉरियर्स का नाम शामिल है। टूर्नामेंट में लीग मुकाबलों के बाद एलिमिनेटर मुकाबला होगा। फाइनल मैच 26 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।

    जानकारी के अनुसार, विमेंस प्रीमियर लीग की ग्रैंड सेरेमनी की शुरुआत शाम 5:30 बजे से होने वाली है। आप बुक माई शो के जरिए भी टिकट बुक कर सकते हैं। वहीं, इसका सीधा प्रसारण स्पोर्टस 18 नेटवर्क पर देख सकते हैं।