Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WI vs AUS 1st Test: तीसरे अंपायर से हो गई बड़ी चूक? आउट थे Travis Head? Shamar Joseph की गेंद पर खड़ा हुआ विवाद

    WI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की पारी वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पहली पारी में 180 रन बनाकर ऑलआउट हुए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम स्टंप्स तक 4 विकेट पर 57 रन बना पाई। मैच में ट्रेविस हेड के विकेट पर एक बड़ा विवाद देखने को मिला, जो कि शमार जोसेफ के ओवर में हुआ।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Thu, 26 Jun 2025 10:47 AM (IST)
    Hero Image

    WI vs AUS 1st Test: तीसरे अंपायर से हो गई बड़ी चूक? आउट थे Travis Head?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया (WI vs AUS 1st Test Day 1) के बीच ब्रिजटाउन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन विंडीज गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। विंडीज के गेंदबाजों के आगे कंगारू टीम पहली पारी में 180 रन बनाकर ऑलआउट हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने स्टंप्स तक 57/4 बनाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन ट्रेविस हेड ने बनाए। वहीं, मैच में एक बड़ा विवाद देखने को मिला, जिसमें विंडीज के गेंदबाज शमार जोसेफ और थर्ड अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक शामिल थे। ये विवाद ट्रेविस हेड के विकेट को लेकर रहा, जिसके बाद अंपायर सवालों के घेरे में हैं।

    WI vs AUS 1st Test: Travis Head के विकेट पर मचा बवाल

    दरअसल, ऑस्ट्रेलिया (WI vs AUS) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन वेस्टइंडीज के गेंदबाज, खासकर शमार जोसेफ (Shamar Joseph) और जेडेन सील्स ने उन्हें शुरुआती झटके दिए। मैच के दौरान एक विवाद सामने आया जब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) 53 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। उस दौरान शमार जोसेफ की गेंद पर ट्रेविस हेड के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और गेंद विकेटकीपर शाई होप के हाथों में चले गई। 

    ट्रेविस हेड आउट थे?

    विवाद उस समय सामने आया जब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड 53 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी के 46वें ओवर का है, जब वेस्टइंडीज की तरफ से शमार जोसेफ गेंदबाजी कर रहे थे।

    इस ओवर की दूसरी गेंद पर ट्रेविस हेड ने ड्राइव लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर शाई होप के हाथों में चले गई। इसके बाद अपील हुई, लेकिन होप ने माना कि उन्हें नहीं पता कि गेंद सीधे उनके हाथ में आई है या नहीं, क्योंकि जब गेंद उनके गल्व्स में आई तो उनका मुंह दाईं ओर था।

    फील्ड अंपायर नितिन मेनन ने अपील को थर्ड अंपायर को रेफर किया। टीवी अंपायर ने देखा कि गेंद और बल्ले का संपर्क हुआ। इसके बाद कैच को देखा गया। पहले रिप्ले में देखा गया कि जब गेंद नीचे जा रही थी तो गल्वस उसके नीचे था। जूम करके देखा गया तो ये शक बहुत कम था कि गेंद के नीचे गलव्स नहीं हैं। इसके बाद थर्ड अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक ने ट्रेविस हेड को नॉट आउट करार दिया।

    उनके फैसले का कारण यह था कि उनके पास कोई स्पष्ट सबूत नहीं था कि गेंद सीधे दस्ताने में गई है।हालांकि, ट्रेविस हेड इस जीवनदान का ज्यादा फायदा नहीं उठा पाए। वह 6 रन और बनाकर 59 रन पर जस्टिन ग्रेव्स का शिकार बने।