Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shreyas Iyer आखिर क्यों भारत की ODI Captaincy के लिए हैं एकदम परफेक्ट? ये है 3 प्रमुख कारण

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 11:57 AM (IST)

    टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में सिलेक्शन नहीं हुआ। उनके टीम से बाहर होने के बाद फैंस कई सवाल खड़े कर रहे हैं। इस बीच कुछ खबरों में दावा किया गया कि श्रेयस अय्यर को रोहित शर्मा के बाद भारत का अगला वनडे कप्तान बनाया जा सकता है। जानते हैं 3 कारण क्यों वनडे कप्तान के लिए वह बेस्ट हैं।

    Hero Image
    क्यों Shreyas Iyer वनडे कप्तान बनने के लिए सही पसंद?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Shreyas Iyer ODI Captaincy: भारतीय क्रिकेट टीम में मौजूदा समय बदलाव का दौर चल रहा है। कुछ दिग्गज खिलाड़ियों के संन्यास के बाद टीम इंडिया की तस्वीर पूरी तरह से बदल चुकी है। हाल ही में एशिया कप 2025 के लिए भारतीय स्क्वॉड का एलान हुआ, जिसमें कप्तान सूर्यकुमार यादव और उप-कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी20I और टेस्ट से संन्यास लेने के बाद ये पहली बार है, जब भारत कोई बड़ा टूर्नामेंट खेलने जा रहा है। ऐसे में बीसीसीआई और सेलेक्टर्स हर फॉर्मेट के लिए कप्तान चुनने में लगे हुए हैं।

    भारत के पास वैसे तो टैलेंटिड खिलाड़ियों का बड़ा पूल है, लेकिन रोहित शर्मा के फ्यूचर को देखते हुए अभी से वनडे के लिए भारत का कप्तान कौन होगा, इसकी चर्चा हो रही है।

    बता दें कि रोहित 38 साल के हैं और ऐसा माना जा रहा है कि वह विश्व कप 2027 का हिस्सा शायद नहीं होंगे। इस बीच एक रिपोर्ट भी सामने आई थी जिसमें कहा गया था कि बीसीसीआई रोहित के बाद श्रेयस अय्यर को वनडे फॉर्मेट में भारत का कप्तान बना सकती है। ऐसे में आज आपको 3 बड़ी वजह बताते हैं क्यों श्रेयस अय्यर वनडे कप्तान बनने के हकदार हैं।

    Shreyas Iyer क्यों हैं बेस्ट?

    1. कप्तानी अनुभव

    श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer Captaincy Experience) के पास कप्तानी का अच्छा-खासा अनुभव है। उन्होंने आईपीएल में केकेआर को अपनी कप्तानी में साल 2024 का खिताब जिताया। वहीं, साल 2025 में पंजाब किंग्स को अपनी कप्तानी में फाइनल तक पहुंचाया।

    टी20 फॉर्मेट में प्रेशर को हैंडल करने की श्रेयस के पास क्षमता है। उनके इस अनुभव को देखते हुए ये माना जा रहा है कि वह नेशनल टीम के वनडे में कप्तानी कर सकते हैं।

    2. एक शानदार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज

    कप्तानी के अलावा, श्रेयस एक शानदार मिडिल ऑर्डर बैटर (Shreyas Iyer Middle Order Batsmen) है। उनका वनडे में शानदार रिकॉर्ड भी है। उन्होंने अब तक कुल 70 वनडे मैच थेलते हुए 2845 रन बनाए है, जिसमें उनका औसत 48 का रहा है। इस दौरान अय्यर के नाम 22 अर्धशतक और 5 शतक शामिल रहे। उनके लगातार परफॉर्मेंस और लीडरशिप अनुभव की वजह से वह कप्तान बनने के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं।

    3. लंबे समय के लिए विकल्प

    श्रेयस अय्यर की उम्र 30 साल हैं और वह लंबे समय के लिए भारत के लिए विकल्प (Shreyas Iyer long term investment) बन सकते हैं। विश्व कप 2027 और चैंपियंस ट्रॉफी 2029 को ध्यान में रखते हुए श्रेयस एक युवा कप्तान के लिए बिल्कुल सही रहेंगे।

    यह भी पढ़ें- Shreyas Iyer: 'मेरा नसीब है...', Asia Cup टीम से बाहर किए जाने के बाद श्रेयस अय्यर के पिता का छलका दर्द

    यह भी पढ़ें- शुभमन गिल नहीं, 30 साल का ये खिलाड़ी बन सकता भारत का अगला ODI कप्तान, IPL दिग्गज का बड़ा दावा