13 साल के Vaibhav Suryavanshi को क्यों RR ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा? Rahul Dravid ने किया अहम खुलासा
राजस्थान रॉयल्स ने 13 साल के युवा वैभव सूर्यवंशी को खरीदने के लिए 1.10 करोड़ रुपये की बोली लगाई। जेद्दा में आयोजित हुई आईपीएल नीलामी में वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने क्यों खरीदा इसके पीछे की वजह को लेकर राहुल द्रविड़ ने अहम खुलासा किया। राहुल द्रविड़ ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट के जरिए कहा कि वैभव हमारे ट्रायल में आया और हम उसके काम से बहुत खुश थे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Rahul Dravid RR: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल ऑक्शन में इतिहास रच दिया। वह आईपीएल ऑक्शन में बिकने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बने, जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीद लिया। राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी पर क्यों इतनी रकम खर्च करी, इसको लेकर राजस्थान रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड़ ने अहम खुलासा किया हैं।
राहुल द्रविड़ ने कहा है कि वैभव का ट्रायल परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा, जहां उन्होंने 3 छक्के एक ओवर में जड़े। मौजूदा समय में युवा क्रिकेटर अंडर-19 एशिया कप में खेल रहा हैं। उनके नाम सबसे कम उम्र में टेस्ट सेंचुरी जड़ने का भी रिकॉर्ड दर्ज हैं।
Rahul Dravid ने बताया क्यों RR ने उन्हें 1.10 करोड़ रुपये खरीदा?
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स ने 13 साल के युवा वैभव सूर्यवंशी को खरीदने के लिए 1.10 करोड़ रुपये की बोली लगाई। जेद्दा में आयोजित हुई आईपीएल नीलामी में वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने क्यों खरीदा, इसके पीछे की वजह को लेकर राहुल द्रविड़ ने अहम खुलासा किया। राहुल द्रविड़ ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट के जरिए कहा कि वैभव हमारे ट्रायल में आया और हम उसके काम से बहुत खुश थे।
बता दें कि वैभव आरआर और दिल्ली कैपिटल्स दोनों के लिए ट्रायल में शामिल हुआ था, जैसा कि उसके पिता संजीव सूर्यवंशी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, जो ताजपुर समस्तीपुर बिहार में किसान और अंशकालिक पत्रकार हैं।
पिता ने कहा कि राजस्थान और दिल्ली दोनों ने उसे नागपुर में ट्रायल के लिए बुलाया था और दिल्ली ने उसे बुलाया था। नागपुर में उसे एक ओवर में 17 रन बनाने के लिए कहा गया था। उसने पहले तीन गेंदों पर ही तीन बड़े छक्के लगाए, जिससे वह आरआर टीम का मजबूत दावेदार बन गया। उसने डीसी ट्रायल में भी शानदार प्रदर्शन किया। यही कारण है कि डीसी भी मेरे बेटे को खरीदने में दिलचस्पी रखती थी।
“Rajasthan Royals will be a good environment for Vaibhav Suryavanshi” 🩷
Head Coach Rahul Dravid speaks about the youngest Royal and the look of the #RR squad post the #TATAIPLAuction 👌👌#TATAIPL | @rajasthanroyals pic.twitter.com/GuCNpWvgsD
— IndianPremierLeague (@IPL) November 26, 2024
Vaibhav Suryavanshi पर ऐसे IPL नीलामी में लगी बोली
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने धमाल मचाया। जैसे ही उनके नाम ऑक्शन में लिया गया तो उन्हें खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स ने दिलचस्पी दिखाई। इस बीच 30 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ उतरे वैभव की कीमत बढ़ती गई और अंत में राजस्थआन रॉयल्स ने उन्हें 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।