दिल्ली के 'सिक्सर किंग' Priyansh Arya हुए मालामाल, 13 गुना ज्यादा कीमत देकर प्रीति जिंटा की टीम ने खरीदा
IPL 2025 नीलामी में जब प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) का नाम लिया गया तो सबसे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने उनके लिए बोली लगाई। दिल्ली के बाद मुंबई की टीम ने उन्हें खरीदना चाहा। फिर पंजाब किंग्स की टीम भी इस जंग में शामिल हुई जिसके बाद पंजाब किंग्स ने 95 लाख रुपये के साथ एंट्री की और अंत में PBKS ने उन्हें 3.80 करोड़ रुपये में खरीदा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Who is Priyansh Arya: 30 लाख रुपये के बेस प्राइस वाले प्रियांश आर्य का नाम जब आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में आया तो उन्हें खरीदने के लिए चार फ्रेंचाइजियों के बीच जंग देखने को मिली। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने प्रियांश पर सबसे पहली बोली लगाई। फिर मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और आरसीबी की टीम भी बिडिंग वॉर में शामिल हुई।
अंत में पंजाब किंग्स ने 3.80 करोड़ रुपये में प्रियांश आर्य को अपने साथ शामिल किया। पंजाब किंग्स ने प्रियांश को बड़ी मोटी रकम देखकर खरीदा। अब फैंस प्रियांश के बारे में ज्यादा जानने को बेताब हैं। आइए जानते हैं कौन हैं प्रियांश आर्य?
Priyansh Arya को खरीदने के लिए IPL Auction में फ्रेंचाइियों के बीच हुई जंग
दरअसल, 23 साल के प्रियांश आर्य का नाम उस वक्त सुर्खियों में आया था, जब उन्होंने दिल्ली टी20 लीग में शानदार शतक जड़ा था। नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ 40 गेंदों में प्रियांश ने शतक ठोका और उनकी तूफानी अंदाज में महज 6 गेंद में 6 छक्के ठोक डाले। बता दें कि प्रियांश साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स टीम का हिस्सा थे, जिन्हें तूफानी शतकीय पारी खेलने का फायदा आईपीएल 2025 की नीलामी में मिला।
यह भी पढ़ें: Glenn Maxwell IPL Salary: RCB ने नहीं दिया कोई भाव, फिर हुआ तगड़ा घाटा; डेब्यू सीजन से भी कम हुई मैक्सवेल की सैलरी
कौन हैं Priyansh Arya?
- प्रियांश आर्य का जन्म 2001 में हुआ और उन्होंने साल 2021 में सैयद मुश्ताक अली के जरिए टी20 में डेब्यू किया और लिस्ट-ए में उन्होंने 2023 में डेब्यू किया।
- प्रियांश ने हाल ही में DPL में इतिहास रचा था। वह ऐसे पहले प्लेयर बने, जिन्होंने टूर्नामेंट में एक ओवर में 6 छक्के ठोक डाले।
- यह कारनामा उन्होंने वॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ किया। वहीं, पूरे टूर्नामेंट में प्रियांश के बल्ले से 107 रन नाबाद और 120 रन निकले। वहीं, ऑक्शन से पहले प्रियांश ने दिल्ली की तरफ से यूपी के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 43 गेंद पर 102 रन बनाए।
PBKS ने Priyansh Arya को 3.80 करोड़ रुपये में खरीदा
ऑक्शन में जब प्रियांश का नाम लिया गया तो सबसे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने उनके लिए बोली लगाई। दिल्ली के बाद मुंबई की टीम ने उन्हें खरीदना चाहा। फिर पंजाब किंग्स की टीम भी इस जंग में शामिल हुई, जिसके बाद पंजाब किंग्स ने 95 लाख रुपये के साथ एंट्री की। फिर मुंबई और दिल्ली की टीम ने खुद को इस जंग से अलग किया और PBKS और RCB के बीच प्रियांश को खरीदने की टक्कर होने लगी। आरसीबी की टीम ने 2 करोड़ तक इस जंग को पहुंचाया और अंत में पंजाब किंग्स ने 3.80 करोड़ रुपये में प्रियांश को खरीद लिया। प्रियांश को इस तरह उनके बेस प्राइस की तुलना में 13 गुना ज्यादा कीमत देकर पंजाब किंग्स ने खरीदा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।