Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2023: कौन हैं Suyash Sharma? RCB के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज के बारे में जानें सबकुछ

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Fri, 07 Apr 2023 08:39 AM (IST)

    Suyash Sharma debut in IPL 2023 कोलकाता नाइटराइडर्स ने गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सुयष शर्मा को डेब्‍यू का मौका दिया। केकेआर ने सुयष को इंपैक्‍ट प्‍लेयर के रूप में मौका दिया जिन्‍होंने वेंकटेश अय्यर को रिप्‍लेस किया। सुयष ने डेब्‍यू मैच में तीन विकेट लिए।

    Hero Image
    Suyash Sharma makes his IPL debut: सुयष शर्मा

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। कोलकाता नाइटराइडर्स ने गुरुवार को आईपीएल 2023 के 9वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ युवा गेंदबाज सुयष शर्मा को डेब्‍यू का मौका दिया। लंबे बाल वाले युवा लेग स्पिनर ने अपने आईपीएल के पहले मैच में काफी प्रभावित किया और तीन विकेट झटके। केकेआर ने सुयष का उपयोग बतौर इंपैक्‍ट प्‍लेयर किया, जिन्‍होंने वेंकटेश अय्यर को रिप्‍लेस किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुयष का शानदार प्रदर्शन देखने के बाद हर कोई जानने को बेकरार है कि 19 साल का युवा खिलाड़ी है कौन? चलिए इस खिलाड़ी के बारे में प्रमुख बातें जानते हैं। सुयष शर्मा को मिस्‍ट्री स्पिनर के रूप में जाना जाता है। 15 मई 2003 को जन्‍में सुयष शर्मा को केकेआर ने आईपीएल 2023 नीलामी में उनकी बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा था।

    पहला प्रतिस्‍पर्धी मैच खेला

    सुयष शर्मा के बारे में जानने के लिए ज्‍यादा कुछ है नहीं। 19 साल के सुयष शर्मा दिल्‍ली के रहने वाले हैं। उन्होंने केकेआर के लिए डेब्‍यू करने से पहले कोई लिस्‍ट ए, फर्स्‍ट क्‍लास या टी20 मैच नहीं खेला है। यह उनका प्रतिस्‍पर्धी क्रिकेट में पहला मैच रहा। सुयष ने दिल्‍ली के लिए अंडर-25 टीम में खेला है।

    गजब का गेंदबाजी स्‍पेल

    सुयष शर्मा को मिस्‍ट्री स्पिनर कहा जाता है। वो नियमित रूप से लेग स्पिनर हैं, लेकिन उनकी गूगली को समझना बल्‍लेबाज के लिए आसान नहीं है। आरसीबी के खिलाफ अपने पहले आईपीएल मैच में सुयष ने काफी प्रभावित किया। उन्‍होंने 4 ओवर डाले और 30 रन देकर तीन विकेट झटके। सुयष ने अनुज रावत, दिनेश कार्तिक और कर्ण शर्मा को अपना शिकार बनाया।

    केकेआर जीता

    सुयष शर्मा के शानदार प्रदर्शन की मदद से केकेआर ने गुरुवार को आरसीबी को 81 रन के विशाल अंतर से मात दी। ईडन गार्डन्‍स पर आरसीबी ने टॉस जीतकर केकेआर को बल्‍लेबाजी का न्‍योता दिया। मेजबान टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 204 रन बनाए। जवाब में आरसीबी की टीम 17.4 ओवर में 123 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। केकेआर की यह दो मैचों में पहली जीत रही। आरसीबी की यह दो मैचों में पहली हार।