IND vs PAK Asia Cup 2022 Live Streaming: बिना सब्सक्रिप्शन भी देख सकते हैं भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, जानें कैसे
IND vs PAK Asia Cup 2022 Live Streaming सुपर 4 के दूसरे मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होगी। लीग स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था। एक बार फिर से दोनों टीमों में जबरदस्त टक्कर होने की उम्मीद है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। एशिया कप 2022 में एकबार फिर से भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने है। डिजनी प्लस हॉटस्टार पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है। वहीं, इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्टस नेटवर्क पर किया जाएगा। गौरतलब है कि अगर स्टार स्पोर्टस नेटवर्क और हॅाटस्टार का सब्सक्रिप्शन न हो तो दर्शक फ्री में भी इस मैच का आनंद उठा सकते हैं। दरअसल, भारत-पाकिस्तान मैच का लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) पर किया जाएगा। बता दें कि यह चैनल बिल्कुल मुफ्त है।
सुपर 4 के दूसरे मुकाबले में दोनों टीमों की कोशिश होगी कि वो यहां जीत दर्ज कर एशिया कप 2022 के चैंपियन बनने की दावेदारी को मजबूत करे। इस मैच से पहले दोनों ही टीमों को झटका लगा है। जहां भारतीय टीम को रवींद्र जडेजा की कमी खलेगी तो वहीं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शहनवाज दहानी चोट के कारण बाहर हो गए हैं। लीग स्टेज में जब दोनों टीम भिड़ी थी तो आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में बाजी भारत के हाथ लगी थी।
लेकिन पाकिस्तान की टीम हांगकांग के खिलाफ सबसे बड़ी जीत दर्ज कर यहां पहुंची है और उसके हौसले बुलंद हैं। हांगकांग के खिलाफ मैच में पाकिस्तान ने 155 रनों से जीत दर्ज की थी। मोहम्मद रिजवान और फखर जमां ने अर्धशतक लगाया था। इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारत और पाकिस्तान की टीमें खेलेगी तो एक रोमांचक मैच देखने को नहीं मिलेगा। यदि आप भी भारत और पाकिस्तान के बीच इस रोमांचक मैच का आनंद लेकर अपने संडे को यादगार बनाना चाहते हैं तो आइए मैच से जुड़ी कुछ अहम बातों को जान लेते हैं।
कब होगा भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप सुपर 4 का यह मैच?
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप सुपर 4 का यह मैच 4 सितंबर, रविवार को होगा।
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप सुपर 4 का यह मैच कहां होगा?
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप सुपर 4 का यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
कितने बजे शुरू होगा भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप सुपर 4 का यह मैच?
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप सुपर 4 का यह मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा जबकि इस मैच का टॉस शाम 7 बजे हो जाएगा।
कहां देख सकते हैं भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप सुपर 4 का यह मैच?
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1HD, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिन्दी, स्टार स्पोर्ट्स 1HD हिन्दी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगू, स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नडइस मैच का लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देख सकते है। इसके अलावा आप मैच से जुड़ी हर जानकारी दैनिक जागरण की वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।