Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sachin Tendulkar Birthday: 'दम है तो मेरी गेंदों पर छक्के मार', जब सचिन को अब्दुल कादिर ने किया था चैलेंज

    By Shubham MishraEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Mon, 24 Apr 2023 04:33 PM (IST)

    Sachin Tendulkar Sixes in Abdul Qadir 1989 Ind vs Pak 16 साल के सचिन तेंदुलकर को पाकिस्तान के महान लेग स्पिनर अब्दुल कादिर ने साल 1989 में चैलेंज किया था। सचिन ने कादिर के चैलेंज का जवाब अपने बल्ले से देते हुए उनके एक ओवर में चार छक्के जमाए थे।

    Hero Image
    Sachin Tendulkar Abdul Qadir- Pic Credit- Twitter

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। साल 1989 की बात है, सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट की पिच पर कदम ही रखा था। 16 साल के सचिन को उस समय वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी पहचान बनानी बाकी थी। भारत और पाकिस्तान के बीच पेशावर में एक फ्रेंडली मुकाबला खेला जा रहा था। जहां पाकिस्तान के महान लेग स्पिनर अब्दुल कादिर ने उस 16 साल के लड़के को उकसाने का प्रयास किया था और उसका जो नतीजा सामने आया था उसकी मिसाल आजतक दी जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सचिन को किया था अब्दुल कादिर ने चैलेंज

    दरअसल, 16 साल के सचिन तेंदुलकर बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने मुश्ताक अहमद के ओवर में दो छक्के जमाए थे। सचिन के यह छक्के देखकर अब्दुल कादिर आगबबूला हो गए थे और उन्होंने युवा भारतीय बल्लेबाज को चुनौती दे डाली थी। कादिर ने सचिन से कहा था, "बच्चों को क्या छक्के मार रहा है, दम है तो मुझे सिक्स मारकर दिखा।"

    सचिन ने जड़ दिए थे ओवर में चार सिक्स

    सचिन ने उस समय अब्दुल कादिर के सामने जुबान नहीं खोली थी, लेकिन अंदर ही अंदर उस 16 साल के लड़के ने दिग्गज स्पिनर का चैलेंज स्वीकार कर लिया था। अब्दुल कादिर जब अपने अगले ओवर में सचिन के सामने गेंदबाजी करने आए, तो मास्टर ब्लास्टर ने उनके ओवर में एक या दो नहीं, बल्कि चार छक्के जमाए थे। सचिन ने तीन सिक्स लगातार गेंदों पर मारे थे।

    सचिन के कायल फैन हो गए थे अब्दुल कादिर

    16 साल के सचिन की विस्फोटक बैटिंग देखने के बाद अब्दुल कादिर उनके फैन हो गए थे। कादिर ने सचिन की बैटिंग को देखने के बाद उनके लिए तालियां भी बजाई थीं और वह इस भारतीय बल्लेबाज के फैन हो गए थे। सचिन के करियर में यह वो पल था, जिसने उनको वर्ल्ड क्रिकेट में एक अलग ही पहचान दिला दी थी। इस मैच में पाकिस्तानी फैन्स ने सचिन की उम्र को लेकर उनको काफी मजाक भी बनाया था, लेकिन 16 साल का वो लड़का इन सबसे परे एक नई पहचान बनाने उस दिन मैदान पर उतरा था।