नई दिल्ली, आईएएनएस। West Indies Stafanie Taylor वेस्टइंडीज की अनुभवी ऑलराउंडर स्टैफनी टेलर को दक्षिण अफ्रीका में होने वाले आगामी महिला टी20 विश्व कप के लिए टीम में शामिल किया गया है। क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने कहा, उनकी भागीदारी फिटनेस पर निर्भर करेगी।

बता दें कि स्टैफनी टेलर पीठ की चोट के कारण टीम से बाहर चल रही थीं। जोहान्सबर्ग में एक विशेषज्ञ द्वारा स्टैफनी टेलर की पीठ की चोट का आकलन किया। विशेषज्ञ ने कहा, उन्होंने अधिक उपचार के लिए केप टाउन आईं हैं। शुक्रवार को टीम के आगमन से पहले उन्होंने प्रैक्टिस शुरु कर दी है।

टीम प्रबंधन ने किया टेलर समर्थन

सीडब्ल्यूआई ने कहा, “क्रिकेट वेस्टइंडीज मेडिकल टीम स्टैफनी का समर्थन और देखभाल करना जारी रखेगी और हम आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में भाग लेने के लिए पूर्ण फिटनेस पर लौटने के उनके प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देते हैं।”

लीड चयनकर्ता एन ब्राउन-जॉन ने कहा, “जेनाबा एक बल्लेबाजी ऑलराउंडर है और त्रिशन एक शक्तिशाली स्ट्राइकर और विकेटकीपिंग विकल्प भी है। उन्होंने साबित किया है कि वे इस स्तर पर अपनी पकड़ बना सकते हैं। हमारा मानना है कि 15 खिलाड़ियों में एक अच्छा ऑलराउंड मिश्रण है और हम उनसे सक्षम होने की उम्मीद करते हैं।”

11 फरवरी को वेस्टइंडीज अपने अभियान की करेगा शुरुआत

टी20 विश्व कप के लिए केप टाउन में न्यूलैंड्स, पार्ल में बोलैंड पार्क और गेकेबेरा में सेंट जॉर्ज पार्क टूर्नामेंट के मेजबान स्थल हैं। वेस्टइंडीज, अपने पिछले 13 टी20 में जीत नहीं पाया। 11 फरवरी को पार्ल के बोलैंड पार्क में इंग्लैंड के खिलाफ अपने टी20 विश्व कप अभियान की शुरूआत करेगा। फाइनल 26 फरवरी को केपटाउन में होगा।

वेस्टइंडीज टीम : हेले मैथ्यूज (कप्तान), शेमेन कैंपबेल (उप-कप्तान), आलिया एलीने, शामिलिया कोनेल, अफी फ्लेचर, शबिका गजनबी, चिनले हेनरी, ट्रिशन होल्डर, जैदा जेम्स, जिनाबा जोसेफ, चेडियन नेशन, करिश्मा रामहरैक, शकीरा सेलमैन, स्टैफनी टेलर और रशादा विलियम्स।

Edited By: Umesh Kumar