Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WI vs NEP: नेपाल के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेस्‍टइंडीज टीम का एलान, अकील होसेन को सौंपी गई कमान

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 03:42 PM (IST)

    वेस्‍टइंडीज और नेपाल टीम के बीच 27 सितंबर से शुरू होने 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए विंडीज टीम ने अपनी 15 सदस्‍यीय टीम का एलान कर दिया है। आईसीसी की वेबसाइट के मुताबिक बॉलिंग ऑलराउंडर अकील होसेन को टीम का कप्‍तानी सौंपी गई है। इस सीरीज के लिए कई प्रमुख गेंदबाजों को आराम दिया गया है और युवाओं को मौक दिया गया है।

    Hero Image
    अकील होसेन को सौंपी गई जिम्‍मेदारी। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वेस्‍टइंडीज क्रिकेट टीम और नेपाल क्रिकेट टीम के बीच शारजाह में 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। 27 सितंबर से शुरू होने वाली इस सीरीज के लिए वेस्‍टइंडीज ने अपनी 15 सदस्‍यीय टीम का एलान कर दिया है। आईसीसी की वेबसाइट के मुताबिक, बॉलिंग ऑलराउंडर अकील होसेन को टीम का कप्तान बनाया गया है। इस सीरीज के लिए कई प्रमुख गेंदबाजों को आराम दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिग्‍गजों को दिया गया आराम

    इनमें नियमित कप्तान शाई होप, तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ और बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स शामिल हैं। नेपाल के खिलाफ सीरीज में 5 प्‍लेयर्स इंटरनेशनल डेब्‍यू कर सकते हैं। इनमें बल्लेबाज अकीम ऑगस्टे, ऑलराउंडर नवीन बिदाईसी, स्पिनर जिशान मोटारा, तेज गेंदबाज रेमन सिमंड्स और विकेटकीपर आमिर जंगू शामिल हैं।

    विश्‍व कप की तैयारी में जुटी टीम

    क्रिकेट वेस्टइंडीज के निदेशक माइल्स बास्कोम्बे ने कहा कि यह सीरीज टीम को अगले साल की शुरुआत में भारत और श्रीलंका में होने वाले आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप से पहले तैयारी का अवसर प्रदान करेगी।

    उन्होंने कहा, "नेपाल के खिलाफ यह सीरीज वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए मददगार होगी। यह हमारी सीनियर मेंस टीम को एक उभरते हुए उत्साही देश के साथ जुड़ने का अवसर प्रदान करती है और साथ ही विभिन्न परिस्थितियों में अमूल्य मैच अनुभव भी प्रदान करती है।"

    नेपाल से खेलने का कारण बताया

    बास्कोम्बे ने कहा, "यह दौरा एक ऐसी टीम विकसित करने के हमारे दीर्घकालिक दृष्टिकोण को दर्शाता है जो अनुकूलनशील, लचीली और वैश्विक चुनौतियों के लिए तैयार हो। वेस्टइंडीज क्रिकेट को नए क्षेत्रों में और नए विरोधियों के खिलाफ ले जाने से हमें खेल को आगे बढ़ाने, नए फैंस को प्रेरित करने और दुनिया भर में वेस्टइंडीज क्रिकेट के ब्रांड को मजबूत करने में भी मदद मिलती है।"

    वेस्टइंडीज टीम इस प्रकार है

    अकील होसेन (कप्तान), फैबियन एलन, ज्वेल एंड्रयू, एकीम अगस्टे, नवीन बिडाइसे, जेडीया ब्लेड्स, कीसी कार्टी, करीमा गोर, जेसन होल्डर, अमीर जांगू, काइल मेयर्स, ओबेड मैककॉय, जिशान मोटारा, रेमन साइमंड्स, शमर स्प्रिंगर।

    टी20 सीरीज का शेड्यूल

    • पहला टी20: 27 सितंबर, शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह
    • दूसरा टी20: 28 सितंबर, शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह
    • तीसरा टी20: 30 सितंबर, शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह

    यह भी पढ़ें- 'कोई बचने के रास्ते नहीं तलाशता था', वेस्टइंडीज ने पाकिस्‍तान को चटाई धूल तो भड़के शोएब अख्‍तर, रिजवान की लगा दी क्‍लास

    यह भी पढ़ें- वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए किया टीम इंडिया का एलान, चंद्रपॉल की हुई वापसी, पूर्व कप्तान को किया बाहर