कभी West Indies की बोलती थी वर्ल्ड क्रिकेट में तूती, आज हो गई है ऐसी दुर्दशा, जानें वनडे वर्ल्ड कप का इतिहास
West Indies ODI World Cup History वनडे विश्व कप में वेस्टइंडीज पहली बार खेलती हुई नजर नहीं आएगी। वर्ल्ड कप क्वालिफायर में मिली नीदरलैंड और स्कॉटलैंड के खिलाफ हार ने टीम का विश्व कप खेलने का सपना चकनाचूर कर दिया है। एक दौर में जिस वेस्टइंडीज की वर्ल्ड क्रिकेट में तूती बोलती थी वो 50 ओवर के इस फॉर्मेट में चारों खाने चित है।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। क्रिकेट की दुनिया में जिस वेस्टइंडीज का एकतरफा राज हुआ करता था, वो वर्ल्ड कप 2023 में खेलती हुई नजर नहीं आएगी। वर्ल्ड कप क्वालिफायर में पहले नीदरलैंड और फिर स्कॉटलैंड ने हराकर कैरेबियाई टीम के सपने को चकनाचूर कर दिया है। वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका होगा, जब 50 ओवर के विश्व कप में वेस्टइंडीज खेलती हुई दिखाई नहीं देगी।
कभी वर्ल्ड क्रिकेट में बोलती थी तूती
वनडे क्रिकेट की जब शुरुआत हुई थी, तो वेस्टइंडीज की वर्ल्ड क्रिकेट में तूती बोलती थी। क्लाइव लॉयड की कप्तानी में कैरेबियाई टीम से बाकी टीमें थर-थर कांपती थी। मैलकम मार्शल, माइकल होल्डिंग जैसे गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाज अपने विकेट से ज्यादा खुद को बचाते हुए नजर आते थे। बल्लेबाजी में विव रिचर्ड्स, गैरी सोबर्स के आगे दुनिया का बड़े से बड़ा गेंदबाज पानी मांगता था। 1975 और 1979 वर्ल्ड कप में कैरेबियाई टीम का प्रदर्शन लाजवाब रहा और क्लाइव लॉयड की कप्तानी में टीम लगातार दो बार चैंपियन बनी।
Scotland trump the West Indies and the two-time champions are out of contention to reach #CWC23 😱#SCOvWI: https://t.co/D0FGi8lXDh pic.twitter.com/zQ0LVGYKCE
— ICC (@ICC) July 1, 2023
1983 की हार से बदल गया सबकुछ
साल 1983 में कपिल देव की अगुवाई में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज का पहली बार गुरुर तोड़ा। फाइनल में कैरेबियाई टीम को भारत के हाथों हार झेलनी पड़ी। यही से वेस्टइंडीज की वर्ल्ड क्रिकेट में हुकूमत कम होना शुरू हुई। 1996 के वर्ल्ड कप के अलावा वेस्टइंडीज एक बार भी सेमीफाइनल तक नहीं पहुंची। अब इस साल वनडे विश्व कप के इतिहास में पहली बार कैरेबियाई टीम घर में बैठकर वर्ल्ड कप देखने को मजबूर हो गई है।
वनडे वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज का प्रदर्शन
1975: वर्ल्ड चैंपियन
1979: वर्ल्ड चैंपियन
1983: फाइनल में मिली हार
1987: ग्रुप स्टेज में बाहर
1992: ग्रुप स्टेज में खत्म हुआ सफर
1996: सेमीफाइनल में टूटा सपना
1999: ग्रुप स्टेज में काम तमाम
2003: ग्रुप स्टेज में बाहर
2007: सुपर 8 में खत्म हुआ सफर
2011: क्वार्टर फाइनल में मिली हार
2015: क्वार्टर फाइनल में टूटा सपना
2019: ग्रुप स्टेज में बाहर
2023: क्वालिफाई नहीं कर सकी टीम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।