Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WCL 2025: क्रिकेट की सबसे महंगी जर्सी पहनेगी वेस्टइंडीज चैंपियंस टीम, सोने से की गई है खास डिजाइन

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 10:51 PM (IST)

    व‌र्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में वेस्टइंडीज चैंपियंस टीम क्रिकेट की सबसे महंगी जर्सी पहनेगी। शुक्रवार को दुबई में इस जर्सी का अनावरण किया गया। विशेष रूप से डिजाइन की गई जर्सी 18 कैरेट सोने से जड़ी है। यह 30 ग्राम 20 ग्राम और 10 ग्राम के एडिशन में उपलब्ध है।

    Hero Image
    वेस्टइंडीज चैंपियंस टीम पहनेंगी सबसे महंगी जर्सी। फोटो- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। व‌र्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 में वेस्टइंडीज चैंपियंस टीम के क्रिस गेल, डीजे ब्रावो और कीरोन पोलार्ड सबसे महंगी जर्सी पहनेंगे। 18 जुलाई से 2 अगस्त तक इंग्लैंड के बर्मिंघम, नार्थम्प्टन, लीसेस्टर और लीड्स में खेली जाएगी। चैंपियनशिप, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा स्वीकृत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें वेस्टइंडीज चैंपियंस के लिए विशेष रूप से डिजाइन की गई जर्सी 18 कैरेट सोने से जड़ी है। यह 30 ग्राम, 20 ग्राम और 10 ग्राम के एडिशन में उपलब्ध है। इसे यूएई के लोरेंज ने तैयार किया है। यह ऐतिहासिक रिलीज वेस्टइंडीज क्रिकेट के महान खिलाड़ियों की समृद्ध विरासत और शानदार भावना को डेडिकेट की गई है।

    वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी को समर्पित

    वेस्टइंडीज चैंपियंस के मालिक अजय सेठी ने कहा, वेस्टइंडीज चैंपियंस टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी हैं और यह जर्सी वेस्टइंडीज क्रिकेट के सभी महान खिलाड़ियों को समर्पित की गई है। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स दुनिया भर की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट प्रतियोगिताओं में से एक है और हमारा लक्ष्य इस साल ट्रॉफी जीतना है।

    दिग्गज खिलाड़ी आएंगे नजर

    गौरतलब हो कि इस चैंपियनशिप में युवराज सिंह, हरभजन सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना, ब्रेट ली, क्रिस लिन, शान मार्श, इयोन मोर्गन, मोइन अली, एलिस्टर कुक, एबी डिविलियर्स, हाशिम अमला, क्रिस मारिस, वेन पार्नेल आदि स्टार खिलाड़ी भी शामिल हैं।

    वेस्टइंडीज चैंपियन की टीम-

    क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो, लेंडल सिमंस, ड्वेन स्मिथ, शेल्डन कॉटरेल, शिवनारायण चंद्रपॉल, चैडविक वाल्टन, शैनन गेब्रियल, एशले नर्स, फिडेल एडवर्ड्स, विलियम पर्किन्स, सुलेमान बेन, डेव मोहम्मद, निकिता मिलर।

    यह भी पढ़ें- WCL 2025: फिर होगी भारत-पाकिस्‍तान की टक्‍कर, एक्‍शन में नजर आएंगे युवराज-अफरीदी; जानें कैसे देखें मुकाबला

    comedy show banner
    comedy show banner