IND vs WI Live Streaming: सेमीफाइनल के लिए जान लगाएगी भारतीय टीम, जानिए कब, कहां,कैसे देखें मुकाबला
इस समय इंग्लैंड में वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड नाम की लीग खेली जा रही है। पूर्व क्रिकेटरों की इस लीग में भारतीय टीम भी हिस्सा ले रही है। अपने आखिरी लीग मुकाबले में इंडिया चैंपियंस का सामना वेस्टइंडीज चैंपियंस से है और सेमीफाइनल में जाने के लिए उसे ये मैच जीतना होगा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडिया चैंपियंस मंगलवार को वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड के अपने आखिरी लीग मैच में आज वेस्टइंडीज चैंपियंस के खिलाफ उतरेगी। अभी तक अंकतालिका में आखिरी स्थान पर काबिज इंडिया चैंपियंस की टीम का सिर्फ एक ही अंक हैं। उसका सेमीफाइनल में न जाना लगभग तय हो गया है। आखिरी मैच में बहुत बेहतर रन रेट के दम पर ही भारत सेमीफाइनल में पहुंच सकता है।
इस लीग में क्रिकेट को अलविदा कह चुके खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। इंडिया चैंपियंस की कमान दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह के हाथों में है। टीम में इरफान पठान, युसूफ पठान, सुरेश रैना, शिखर धवन जैसे खिलाड़ी हैं। हालांकि, फिर भी भारत को इस टूर्नामेंट में पहली जीत का इंतजार है।
यह भी पढ़ें- WCL 2025: रवि बोपारा के तूफानी शतक के सामने फीकी पड़ी युवी-पठान की तेजतर्रार पारी, इंडिया चैंपियंस की शर्मनाक हार
इंडिया चैंपियंस और वेस्टइंडीज चैंपियंस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
कब खेला जाएगा इंडिया चैंपियंस और वेस्टइंडीज चैंपियंस के बीच मैच?
इंडिया चैंपियंस और वेस्टइंडीज चैंपियंस के बीच मैच 29 जुलाई को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा इंडिया चैंपियंस और वेस्टइंडीज चैंपियंस के बीच मैच?
इंडिया चैंपियंस और वेस्टइंडीज चैंपियंस के बीच मैच ग्रेस रोड स्टेडियम में खेला जाएगा
कितने बजे शुरू होगा इंडिया चैंपियंस और वेस्टइंडीज चैंपियंस के बीच मैच?
इंडिया चैंपियंस और वेस्टइंडीज चैंपियंस के बीच मैच भारत के समयानुसार रात 9 बजे शुरू होगा। मैच का टॉस 8:30 बजे होगा।
कहां देख सकते हैं इंडिया चैंपियंस और वेस्टइंडीज चैंपियंस के बीच मैच?
इंडिया चैंपियंस और वेस्टइंडीज चैंपियंस के बीच मैच का टीवी पर सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है।
कहां देख सकते हैं इंडिया चैंपियंस और वेस्टइंडीज चैंपियंस के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
इंडिया चैंपियंस और वेस्टइंडीज चैंपियंस के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड पर देखी जा सकती है।
यह भी पढ़ें- AB de Villiers तो थमने का नाम ही नहीं ले रहे, अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ठोकी तूफानी सेंचुरी; बताया उम्र बस एक नंबर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।