Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OMG! 18 गेंदों का एक ओवर, ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाज ने शर्म की हदें की पार, पाकिस्‍तान को मिल गई आसान जीत

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 12:50 PM (IST)

    वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL 2025) के एक मैच में पाकिस्तान चैंपियंस ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को 10 विकेट से हराया। ऑस्ट्रेलिया की टीम की हार के साथ ही गेंदबाज जॉन हैस्टिंग्स (John Hastings) चर्चा में रहे जिन्होंने एक ओवर में 18 गेंदें फेंकी। जॉन हैस्टिंग्स ने 12 वाइड और 1 नो-बॉल डाली जिसके चलते उनका ओवर खत्म ही नहीं हुआ और पाकिस्तान ने आसानी से मैच जीत लिया।

    Hero Image
    John Hastings ने 18 गेंदों में पूरा किया 1 ओवर

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। 18 Balls in one over: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL 2025) के 14वें मैच में पाकिस्तान चैंपियंस ने एकतरफा प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को 10 विकेट से धूल चटाई।

    कंगारू टीम मैच में हार से ज्यादा सुर्खियों में अपने एक गेंदबाज की वजह से रही, जिसने कुछ ऐसा किया, जिससे हर कोई हैरान रह गया।

    ये खिलाड़ी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जॉन हैस्टिंग्स रहे, जिन्होंने एक ओवर में कुल 18 गेंदें फेंकी, लेकिन फिर भी उनका ओवर खत्म नहीं हो सका।  

    WCL 2025: पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 10 विकेट से रौंदा

    दरअसल, WCL 2025 के 14वें मैच में पाकिस्तान चैंपियंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 74 रन पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तानी गेंदबाज अजमल ने कहर बरपाया और 3.5 ओवर में 6 विकेट लेकर कंगारू टीम क कमर तोड़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद पाकिस्तान की टीम ने 75 रन का लक्ष्य महज 7.5 ओवर में हासिल कर लिया। शर्जील खान (32)* और शोएब मकसूद (28)* ने पाकिस्तानी पारी की शुरुआत की और सिर्फ 7.5 ओवर में बिना विकेट खोए लक्ष्य को हासिल कर लिया।

    यह भी पढ़ें: WCL 2025 Semi Final: भारत-पाक सेमीफाइनल में नहीं भिड़े तो... फाइनल में किस टीम को मिलेगी एंट्री? यहां आसानी से समझें

    John Hastings ने 18 गेंदों में पूरा किया 1 ओवर

    इस मैच में कंगारू टीम की हार से ज्यादा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जॉन हैस्टिंग्स (John Hasting Over) ने सुर्खियां बटोरी। जॉन ने मैच में 18 गेंदों का एक ओवर फेंका। मजेदार यह है कि मुकाबला खत्म हो गया, लेकिन 18 गेंदें फेंकने के बावजूद उनका ओवर खत्म नहीं हुआ।

    इस तरह पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ उन्होंने शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया। हेस्टिंग्स ने क्रिकेट इतिहास का सबसे खराब ओवर डाला, जहां उन्होंने एक ओवर में 12 वाइड और 1 नो-बॉल फेंकी और ओवर खत्म होने तक 6 गेंदें बाकी रही।

    बता दें कि हेस्टिंग्स ने 8वें ओवर की शुरुआत लगातार पांच वाइड गेंदों से की। छठी कोशिश में उनकी पहली गेंद बिना वाइड फेंकी गई, जिस पर शोएब मकसूद ने एक रन लिया। इसके बाद शर्जील खान ने दूसरी गेंद पर जोरदार चौका जड़ा।

    यह भी पढ़ें: 'आतंकवाद और क्रिकेट एक साथ नहीं...', Ind vs Pak मैच को स्पॉन्सर करने के लिए इस कंपनी ने साफ किया इनकार

    फिर हेस्टिंग्स ने एक वाइड और एक नो-बॉल फेंकी। इसके बाद फिर एक और वाइड, फिर एक डॉट बॉल और एक रन। फिर से लगातार पांच वाइड गेंदें, जिससे पाकिस्तान को बिना किसी परेशानी के जीत मिल गई।