Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vitality T20 Blast: लाइव मैच के दौरान मैदान में घुसी लोमड़ी, दर्शकों की नहीं रुकी हंसी; देखें वीडियो

    Updated: Sat, 20 Jul 2024 04:53 PM (IST)

    वाइटैलिटी टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट के एक मैच के दौरान एक लोमड़ी मैदान पर घुस गई। लोमड़ी पूरे मैदान पर भागती रही। हालांकि बिना किसी हस्ताक्षेप के वह मैदान से बाहर चली गई। लोमड़ी के मैदान पर घुसने से थोड़ी देर के लिए मैच को रोकना पड़ा। यह घटना हैम्पशायर और सरे के लाइव मैच के दौरान घटी। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    Hero Image
    लाइव मैच के दौरान मैदान पर घुसी लोमड़ी। फोटो- स्क्रीन ग्रैब

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट के मैदान पर लाइव मैच के दौरान अजीबोगरीब घटनाएं अक्सर देखने को मिल जाते हैं। कई बार बिल्लियों, कुत्तों, बंदरों और यहां तक ​​कि सांपों ने भी मैदान पर टहलते हुए देखा गया है। अब इस सूची में लोमड़ी का भी नाम जुड़ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, इंग्लैंग में इस समय वाइटैलिटी टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट के मैच खेले जा रहे हैं। टी20 ब्लास्ट के एक लाइव मैच के दौरान मैदान पर एक लोमड़ी घुस गई। लोमड़ी को देख खिलाड़ी सक्ते में आ गए। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

    हैम्पशायर और सरे के मैच में हुई घटना

    यह घटना हैम्पशायर और सरे के मैच के दौरान घटी। ओवल में हैम्पशायर की पारी के छठे ओवर में लोमड़ी मैदान पर घुस गई। इसके चलते थोड़ी देर के लिए मैच को रोकड़ा पड़ा। टोबी अल्बर्ट को अपनी गेंदबाजी रोकनी पड़ी। वहीं, क्रिस जॉर्डन को अपनी बल्लेबाजी भी रोकनी पड़ी।

    वीडियो में देखा जा सकता है कि बिना किसी हस्ताक्षेप के लोमड़ी मैदान पर भागती हुई दिखी। लोमड़ी ने मैदान से बाहर जाने के लिए आपना रास्ता खूद ही खोज लिया। लोमड़ी को मैदान पर देख दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान बिखर गई।

    सैम करन ने जड़ा शतक

    लोमड़ी के मैदान के बाहर जाने के बाद मैच दोबार शुरू हुआ। हैम्पशायर को 19.5 ओवर में 183 रन पर सिमट गई। सरे के ऑलराउंडर सैम करन ने 58 गेंद पर अपना पहला टी-20 शतक जड़कर पांच गेंद शेष रहते पांच विकेट से जीत सुनिश्चित की।

    यह भी पढ़ें- T20 Blast: फाइनल मैच में सुपरमैन बना ये खिलाड़ी, लपका चमत्कारिक कैच और एक सेकेंड में पलट गया मैच, देखें VIDEO

    यह भी पढे़ं- पाकिस्‍तान को मिला Lasith Malinga! युवा तेज गेंदबाज ने इंग्लिश टी20 ब्‍लास्‍ट में किया धमाका, देखें वीडियो