Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AUS vs PAK: अजब नजारा! कंगारुओं को अंग्रेजी सिखा रहे Wasim Akram, रोकते नहीं रुक रही हंसी, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

    By Geetika SharmaEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Sun, 07 Jan 2024 12:19 PM (IST)

    ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मैच सिडनी में खेला गया। इस बीच मैच के दौरान पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम सिडनी में कमेंट्री कर रहे थे। कमेंट्री रूम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वसीम अकरम ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर्स के साथ जमकर हंसी मजाक कर रहे हैं।

    Hero Image
    सिडनी में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के मैच में वसीम अकरम कमेंट्री कर रहे थे। फोटो- एक्स

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Wasim Akram commentary in Aus vs Pak: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मैच सिडनी में खेला गया। इस बीच मैच के दौरान पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम सिडनी में कमेंट्री कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमेंट्री रूम का वीडियो वायरल-

    इस बीच कमेंट्री रूम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वसीम अकरम ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर्स के साथ जमकर हंसी मजाक कर रहे हैं। लोगों ने वीडियो को लेकर अपनी- अपनी राय दी है।

    आइए देखते हैं ये बातचीत- 

    वसीम अकरम  Wasim Akram ने कहा कि "एक और नाम है, जिसे आप मेस-अप करते हैं। फखर को बोलने की कोशिश करिए। ऑस्ट्रेलिया कमेंटेटर ने कहा कि नहीं, नहीं आप हमें उलझाने की कोशिश कर रहे हैं। इतने में दूसरे कमेंटेटर ने कहा कि आप निश्चित ही फखर जमान की बात कर रहे हैं और उन्होंने इसे प्रोनाउंस किया।

    पत्नी का सुनाया किस्सा-

    वसीम ने कहा कि 10 में से 10 मिलते हैं। बहुत बढ़िया। दूसरे कमेंटेटर ने कहा कि मैं इसे नहीं बोलूंगा। अकरम ने आगे कहा कि अब इसे तेजी से बोलिए फखर जमान। कमेंटेटर- फखर जमान। इसके बाद अकरम ने किस्सा सुनाते हुए कहा कि मेरी पत्नी पाकिस्तान आई तो मेरे बेटे के दोस्त का नाम फखर था तो वह अपने दोस्त को घर ले आया।

    ये भी पढ़ें:- सिडनी में फेयरवेल स्पीच में छलके डेविड वॉर्नर के आंसू, भारी दिल से कहा टेस्ट क्रिकेट को अलविदा, माता-पिता को दिया कामयाबी का श्रेय

    2 साल लगाए एक नाम बोलने के लिए-

    वह 12 साल का है और यह मेरा दोस्त फखर है। तो मेरी पत्नी ने कहा कि एक मिनट रुकिए क्या। क्योंकि ऑस्ट्रेलियन अपनी भाषा में के को प्रोनाउंस नहीं कर पाते हैं वह कै बोलते हैं। तो मेरी पत्नी ने फखर बोलने के लिए दो साल का वक्त लगाया। 

    जमकर हुआ हंसी मजाक-

    कमेंटेटर ने कहा कि मैं बताता हूं कि हम कहां कई बार गलत होते हैं। हम बोलते हैं जूनियर वॉग। हम इसे बोलने में काफी संघर्ष करना पड़ता है। अकरम ने कहा कि मैनें उनका वो वीडियो देखा है। कमेंटेटर ने कहा कि जूनियर को कोई अंदाजा नहीं होगा उनका ये वीडियो ऐसा वायरल होगा।

    ये भी पढ़ें:- AUS vs PAK: David Warner की दीवानगी तो देखिए! अंतिम पारी के बाद कंगारू ओपनर बल्लेबाज की मां ने लगाया गले, दोनों हुए भावुक

    कमेंटेटर ने कहा कि मार्क वॉग Mark Waugh। मेरे ख्याल में हमारे पास वो आडियो होगा। उन्हें कोई अंदाजा नहीं होगा कि वे य़े नाम कैसे प्रोनाउंस करेंगे। आइए वीडियो देखते हैं।