'1999 WC का बदला लिया है...', Wasim Akram की प्रतिमा देख फैंस ने लिए मजे; ‘X’ पर आई मीम्स की बाढ़
Wasim Akram पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम को हाल ही में पाकिस्तान के हैदराबाद स्थित नियाज स्टेडियम में एक प्रतिमा से सम्मानित किया गया लेकिन स्टेडियम में लगाई गई उनकी प्रतिमा की आलोचना हो रही है। इस मूर्ति में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को उनकी खास गेंदबाजी शैली में दिखाया गया है जिसमें वह पाकिस्तान की आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 1999 की जर्सी पहने हुए हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Wasim Akram: पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम को हाल ही में पाकिस्तान के हैदराबाद स्थित नियाज स्टेडियम में एक प्रतिमा से सम्मानित किया गया, लेकिन स्टेडियम में लगाई गई उनकी प्रतिमा की आलोचना हो रही है।
यह प्रतिमा अप्रैल 2025 में अनावरण की गई थी, जिसमें इस मूर्ति में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को उनकी खास गेंदबाजी शैली में दिखाया गया है, जिसमें वह पाकिस्तान की आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 1999 की जर्सी पहने हुए हैं। उनकी ये प्रतिमा आज सुबह प्रशंसकों के आकर्षण का केंद्र बन गई, जब इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसके बाद फैंस विश्व कप विजेता खिलाड़ी के चेहरे को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे।
Wasim Akram की प्रतिमा देख फैंस ने जमकर लिए मजे
दरअसल, वसीम अकरम की प्रतिमा के बाद सोशल मीडिया पर फैंस अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने एक्स पर लिखा, 'वसीम अकरम को सिल्वेस्टर स्टेलोन ने बनाया है।' एक अन्य यूजर ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) फ्रेंचाइजी कराची किंग्स के साथ अपने समय के दौरान अकरम की एक तस्वीर साझा की, जिसमें दिग्गज अपनी टीम के प्रदर्शन से परेशान दिख रहे थे, कैप्शन के साथ 'वसीम अकरम अब।' कई यूजर्स ने मूर्ति को मीम्स में बदल दिया, जबकि एक यूजर ने पूर्व क्रिकेटर को खुद इसे अपडेट करने की सलाह दी।
बता दें कि वसीम अकरम ने 1984 से 2003 तक पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अविश्वसनीय 414 और एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय (ODI) में 502 विकेट हासिल किए। अपनी घातक स्विंग के साथ उन्होंने तेज गेंदबाजी की परिभाषा ही बदल दी और पाकिस्तान से निकले सबसे महान और दिग्गज तेज गेंदबाजों में से एक बने हुए हैं।
बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 2003 के वनडे विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, जहां पाकिस्तान ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाया था।
Wasim Akram’s statue at Hyderabad stadium@wasimakramlive fainted after watching this 🥹 pic.twitter.com/Yzfzt3I1W8
— Raza Hashmey (@papabureau87) June 5, 2025
Wasim Akram after seeing his statue: https://t.co/X7HgaviX5f pic.twitter.com/oDawESDGj0
— 🚨 (@HBA_162) June 5, 2025
Shaktiman ? https://t.co/chNc1NSxNS
— Saif Zuberi 🇵🇸 🇵🇰 (@SaifZuberi617) June 5, 2025
Wasim Akram’s statue at Niaz Stadium Hyderabad pic.twitter.com/n4VOBGsYT0
— PSL Memes (@PSLMemesWalay) June 5, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।