IND vs ENG: गौतम गंभीर का भरोसा आया काम,सुंदर ने किया इंग्लैंड का काम तमाम, दिग्गजों को बनाया खिलौना
भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में इंग्लैंड को परेशान क दिया और उसे 200 रनों के पार जाने से रोक दिया। सुंदर ने अपनी फिरकी में इंग्लैंड के तीन बड़े बल्लेबाजों को फंसाया और भारत को राहत की सांस दी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। गौतम गंभीर जब से टीम इंडिया के कोच बने हैं तब से उनके कई फैसलों पर सवाल उठे हैं। हालांकि, गंभीर अपनी राह पर हैं और अपने अंदाज के हिसाब से फैसले ले रहे हैं। उनके फैसले रंग भी ला रहे है और इसका ताजा उदाहरण लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन देखने को मिला है। गंभीर ने इस मैच में वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया वो भी तब जब पिछले मैच में उनके चयन पर सवाल उठे। उनका ये दांव फल गया।
सुंदर ने चौथे दिन दूसरे सेशन में वो काम कर दिया जो बाकी गेंदबाज नहीं कर पा रहे थे और टीम इंडिया को जिसकी सख्त जरूरत थी। इंग्लैंड खराब शुरुआत के बाद भारत पर हावी हो रहा था। तभी सुंदर ने अपनी फिरकी का जाल बिछाया और इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स में सर जडेजा का मैजिक, जहीर खान का बेहद खास रिकॉर्ड तोड़ डाला
तीन बड़े विकेट चटकाए
इंग्लैंड ने 87 रनों पर ही अपने चार विकेट खो दिए थे। इसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स और जो रूट ने पैर जमाए और इंग्लैंड को बाहर निकाला। ये दोनों टीमों को बड़े स्कोर की तरफ ले जा रहे थे और भारतीय गेंदबाज इन दोनों को आउट करने में नाकाम हो रहे थे। तभी कप्तान शुभमन गिल ने सुंदर के हाथ में गेंद दी और उन्होंने रूट को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ दिया। रूट सेट थे और इसी कारण वह सुंदर की गेंद पर स्वीप खेलने गए और बोल्ड हो गए।
इसके बाद सुंदर ने इस सीरीज में भारत के लिए परेशानी खड़ी करने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज जेमी स्मिथ को भी बोल्ड कर दिया। सुंदर की गेंद को स्मिथ समझ ही नहीं पाए और आगे की गेंद को पीछे खेल गए। यहीं वो गलती कर बैठे और बोल्ड हो गए। सुंदर यहीं नहीं रुके। उन्होंने स्टोक्स को भी अपना शिकार बनाया। सुंदर ने स्टोक्स को भी बोल्ड किया। यहीं से इंग्लैंड की टीम बैकफुट पर चली गई। सुंदर ने शोएब बशीर को बोल्ड कर इंग्लैंड को 192 रनों पर ढेर कर दिया।
टीम इंडिया को चाहिए रन
टीम इंडिया को जीत के लिए अब 193 रन बनाने हैं। मेहमान टीम के पास इस टारगेट को हासिल करने के लिए चौथे दिन के आखिरी एक घंटे का खेल और पांचवां दिन पूरा है। टीम इंडिया अगर ये मैच जीत जाती है तो फिर वह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे हो जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।