Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Washington Sundar: वाशिंगटन की 'सुंदर' गेंदबाजी, चटकाए 7 विकेट; 5 बल्लेबाजों को किया क्लीन बोल्ड

    Updated: Thu, 24 Oct 2024 04:45 PM (IST)

    भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए। कुलदीप यादव की जगह वाशिंगटन सुंदर को जगह मिली। वहीं सिराज की जगह आकाशदीप और केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। वाशिंगटन सुंदर ने अपने चयन को सही साबित करते हुए न्यूजीलैंड की पहली पारी में 7 विकेट चटकाए। यह उनका अभी तक का करियर बेस्ट प्रदर्शन रहा।

    Hero Image
    वाशिंगटन सुंदर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लिए सात विकेट।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। लगभग तीन साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वाशिंगटन ने 'सुंदर' वापसी की है। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच घातक गेंदबाजी करते हुए मेहमान टीम पर कहर बनकर टूटे। उनकी स्पिन को पढ़ पाना कीवी टीम के बल्लेबाजों के लिए मुश्किल हो गया और एक के बाद एक विकेट गंवाते चले गए। 1329 दिन बाद वापसी करते हुए वाशिंगटन सुंदर ने रचिन रवींद्र को आउट कर टेस्ट में अपना पहला विकेट लिया। इसके बाद तो विकेटों की झड़ी लगा दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाशिंगटन सुंदर ने एक दो नहीं बल्कि सात विकेट चटकाए। अश्विन के साथ मिलकर न्यूजीलैंड की पहली पारी को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया। अश्विन ने विकेट लेने की शुरुआत की और वाशिंगटन सुंदर ने उसे खत्म किया। टॉस जीतकर टॉम लैथम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान लैथम 15 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने। इसके अश्विन ने विल यांग को 18 के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई। कॉनवे 76 रन बनाकर अश्विन का तीसरा शिकार बने।

    पांच बल्लेबाजों को किया क्लीन बोल्ड

    एक समय न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट पर 197 पर था और उस समय ऐसा लग रहा था कि वे आसानी से 300 के पार पहुंच जाएंगे, लेकिन वाशिंगटन सुंदर ने अपने हाथ खड़े किए और अपनी गेंदबाजी से कहा ऐसा तो बिल्कुल भी नहीं होगा। सुंदर ने रचिन रवींद्र को अपना पहला शिकार बनाया। ऑफ स्पिन गेंद पर सुंदर ने क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद डेरिल मिचेल को अपना दूसरा शिकार बनाया।

    आर अश्विन और वाशिंगटन सुंदर। फोटो- BCCI

    62 रन पर गंवाए 7 विकेट

    वाशिंगटन सुंदर ने अपने सात विकेट में पांच बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया। एक खिलाड़ी को LBW किया और एक बल्लेबाज कैच आउट हुआ। बाकी के पांच बल्लेबाज सुंदर की टर्न होती गेंद को नहीं पढ़ सके और क्लीन बोल्ड हो गए। 197 से 259 तक पहुंचते-पहुंचते न्यूजीलैंड ने अपने सात विकेट गंवाए। यानी की न्यूजीलैंड ने 62 रन पर सात विकेट खो दिए।

    एक पारी में सर्वाधिक बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड करने खिलाड़ी (भारत)

    • 5, जसुभाई पटेल बनाम ऑस्ट्रेलिया कानपुर 1959
    • 5, बापू नाडकर्णी बनाम ऑस्ट्रेलिया ब्रेबोर्न 1960
    • 5, अनिल कुंबले बनाम दक्षिण अफ्रीका जोबर्ग 1992
    • 5, रवींद्र जडेजा बनाम ऑस्ट्रेलिया दिल्ली 2023
    • 5, वाशिंगटन सुंदर बनाम न्यूजीलैंड पुणे 2024

    टेस्ट में भारत बनाम न्यूजीलैंड के लिए सर्वश्रेष्ठ आंकड़े

    • 8/72 एस वेंकटराघवन, दिल्ली 1965
    • 8/76 ईएएस प्रसन्ना, ऑकलैंड 1975
    • 7/59 आर अश्विन, इंदौर 2017
    • 7/59 वाशिंगटन सुंदर, पुणे 2024
    • *उपरोक्त सूची में चार गेंदबाजों में से तीन ने घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व किया है।

    भारत में टेस्ट के पहले दिन पहली पारी में सभी दस विकेट लेने वाले स्पिनर

    • भारत बनाम न्यूजीलैंड पुणे 2024
    • भारत बनाम इंग्लैंड धर्मशाला 2024
    • भारत बनाम इंग्लैंड चेन्नई 1973
    • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चेन्नई 1964
    • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया कोलकाता 1956
    • इंग्लैंड बनाम भारत कानपुर 1952

    बता दें कि भारतीय टेस्ट इतिहास में यह पहली बार है जब दो दांए हाथ के ऑफ स्पिनरों ने सभी दस विकेट लिए हैं। वहीं, तमिलनाडु के दो गेंदबाजों ने मिलकर पूरे दस विकेट लिए हैं। वाशिंगटन सुंदर ने 59 रन देकर 7 विकेट लिया। उन्होंने साल 2017 में अश्विन के बेस्ट प्रदर्शन की बराबरी की।

    यह भी पढ़ें- Washington Sundar: 1329 दिनों बाद वापसी पर चमके सुंदर, रचिन-टॉम को दिन में दिखाए तारे;रोहित ने दी शाबाशी- VIDEO

    यह भी पढे़ं- IND vs NZ: Ravichandran Ashwin के नाम जुड़ा WTC का वर्ल्ड रिकॉर्ड, पुणे टेस्ट में रचा कीर्तिमान; सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ा