Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Cup में PAK को खलेगी इस गेंदबाज की कमी, पूर्व पेसर ने भारत के सामने अपनी टीम को बताया "कमजोर"

    By Jagran NewsEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Fri, 29 Sep 2023 04:03 PM (IST)

    वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम भी सात सालों बाद भारत आई है। ऐसे में पाकिस्तान खुद को वर्ल्ड कप की टॉप चार टीमों में देख रहा है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने पाकिस्तान को कमजोर टीम बताते हुए वर्ल्ड में भारत के खिलाफ मैच पर बात की। साथ ही उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप पाकिस्तान के साथ-साथ भारत पर भी दबाव होगा

    Hero Image
    महा अभियान के लिए लगभग सभी टीमें भारत पहुंच चुकी हैं।

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Waqar Younis termed Pakistan as weak team In front of India in World Cup 2023: 5 अक्टूबर से भारत की धरती पर क्रिकेट के महाकुंभ वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन होने जा रहा है। ऐसे में सभी टीमें वॉर्म अप मैचों के लिए भारत पहुंच चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    7 साल बाद भारत आई पाकिस्तान टीम-

    पाकिस्तान टीम भी सात सालों बाद भारत आई है। ऐसे में पाकिस्तान खुद को वर्ल्ड कप की टॉप चार टीमों में देख रहा है। भारत के सामने पाकिस्तान टीम कमजोर रही है, लेकिन 2021 टी20 विश्व कप में 10 विकेट से पाकिस्तान की जीत सभी को याद है।

    वकार यूनिस का बड़ा बयान-

    अब ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने पाकिस्तान टीम को 'मिस-एंड-हिट' टीम बताया है।यूनिस ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि  "हम सभी जानते हैं कि भारत और पाकिस्तान का मैच सबसे बड़ा होगा। इसलिए जब आप अहमदाबाद में खेलेंगे, तो आपको अपनी खुद पर कंट्रोल रखना होगा और सिर्फ पाकिस्तान दबाव में नहीं होगा। भारत की तुलना में कमजोर टीम है,  लेकिन भारत भी दबाव में होगा क्योंकि स्टेडियम में भीड़ दोनों टीमों पर दबाव बनाएगी।"

    ये भी पढ़ें:- PCB अध्‍यक्ष जका अशरफ ने भारत को बताया 'दुश्‍मन मुल्‍क', इस बयान पर हो रहा भारी बवाल, यहां देखें वीडियो

    पाकिस्तान कमजोर टीम-

    पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने यह भी दावा किया कि विश्व कप में टीम इंडिया को बाबर एंड कंपनी पर बढ़त हासिल है। उन्होंने कहा कि नसीम शाह की चोट से टीम को बड़ा नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि "अगर हम पूरी तरह से टीम प्रदर्शन के आधार पर देखें तो निश्चित रूप से भारत बेहतर टीम है।

    नसीम शाह का बाहर होना नुकसानदायक-

    यूनिस ने आगे कहा अगर मैं पाकिस्तान की बात करूं तो वे इस बार मिस एंड हिट हैं। नसीम शाह की गैरमौजूदगी टीम के लिए बड़ा नुकसान होगी। नसीम और शाहीन (अफरीदी) नई गेंद से दमदार विकेट चटकाते थे। बता दें कि नसीम शाह कंधे की चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं।

    ये भी पढ़ें:-  "अब समय आ गया है कि वो Hardik Pandya की तरह खेले", पूर्व Pak क्रिकेटर की टीम में वापसी पर खिलाड़ी को नसीहत