Virat Kohli के खास यार का LPL 2023 में धमाका, 18 गेंदों में ठोकी फिफ्टी, गेंद से भी किया RCB के स्टार ने कमाल
लंका प्रीमियर लीग 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा ने बल्ले से जमकर तबाही मचाई है। हसरंगा ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 18 गेंदों पर अर्धशतक जमाया। बल्ले के साथ-साथ हसरंगा ने गेंद से भी कमाल दिखाया और चार बड़े विकेट अपने नाम किए। हसरंगा के बल्ले से निकली फिफ्टी टूर्नामेंट की तीसरी सबसे तेज फिफ्टी भी है।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक वानिंदु हसरंगा लंका प्रीमियर लीग 2023 में बल्ले से जमकर गर्दा उड़ा रहे हैं। हसरंगा ने ताबड़तोड़ अंदाज में गॉल टाइटंस के खिलाफ खेलते हुए महज 18 गेंदों पर तूफानी अर्धशतक जमाया। अपनी इस आतिशी पारी के दौरान हसरंगा ने विपक्षी टीम के किसी भी गेंदबाज को नही बख्शा और जमकर चौके-छक्कों की बरसात की।
हसरंगा ने मचाई तबाही
लंका प्रीमियर लीग में 12वें मैच में बी-लव कैंडी और गॉल टाइटंस के बीच भिड़ंत हो रही है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बी-लव कैंड की टीम ने स्कोर बोर्ड पर 5 विकेट खोकर 203 रन टांगे हैं। टीम को फखर जमान ने दमदार शुरुआत दी और 45 रन की आतिशी पारी खेली।
हालांकि, असली महफिल वानिंदु हसरंगा ने अपनी बल्लेबाजी से लूटी। हसरंगा ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए महज 27 गेंदों पर 64 रन जड़े। 237 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाज ने अपनी तूफानी पारी के दौरान 9 चौके और दो गगनचुंबी छक्के जमाए। हसरंगा की विस्फोटक पारी के चलते बी-लव कैंडी की टीम 20 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 203 रन लगाने में सफल रही।
टूर्नामेंट की तीसरी सबसे तेज फिफ्टी
वानिंदु हसरंगा के बल्ले से निकली 18 गेदों में फिफ्टी लंका प्रीमियर लीग के इतिहास की तीसरी सबसे तेज फिफ्टी भी है। वहीं, साल 2023 में हसरंगा ने टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। पहले मैच में भी हसरंगा ने विस्फोटक अंदाज में खेलते हुए 21 गेंदों पर अर्धशतक जमाया था।
गेंद से भी किया कमाल
बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद वानिंदु हसरंगा ने गेंद से भी अपना जादू बिखेरा। हसरंगा ने अपने 3.4 ओवर के स्पेल में महज 17 रन खर्च करते हुए चार बड़े विकेट अपने नाम किए। हसरंगा के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर बी-लव कैंडी ने एकतरफा मैच में गॉल टाइटंस को 89 रन से हार का स्वाद चखाया। गॉल की पूरी टीम महज 114 रन बनाकर ऑलआउट हुई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।