Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    130 करोड़ रुपये का Krishna Niwas: अब Virender Sehwag का नया पता, जानें हवेली में क्या-क्या है खास

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 12:47 PM (IST)

    भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की पहचान वर्ल्ड क्रिकेट में तूफानी बल्लेबाज के रूप में है। अपनी आक्रामक बल्लेबाज शैली से सहवाग ने बड़े से बड़े गेंदबाजों की खूब धुनाई की है। उनको लेकर एक रिपोर्ट है कि पूर्व भारतीय बल्लेबाज दिल्ली के हौज खास में 130 करोड़ रुपये का लक्जरी घर खरीदा है।

    Hero Image
    वीरेंद्र सहवाग ने खरीदा नया घर। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के नजफगढ़ की गलियों से निकले वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकेट के मैदान पर कई यादगार पारियां खेली हैं। उन्होंने अपनी ही शर्तों पर क्रिकेट खेला और एक खास पहचान बनाई। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद जहां कई क्रिकेटर कमेंट्री और कोचिंग तक सीमित रह गए। वहीं, सहवाग ने खुद को एक ब्रांड के रूप में स्थापित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें सहवाग रियल एस्टेट, स्टार्टअप्स, डिजिटल कंटेंट बनाना आदि शामिल है। उनकी लाइफस्टाइल आज के समय में सबसे अलग है। वह बेबाक होकर अपनी राय रखते हैं। आध्यात्मिक हैं। वह बहुत ही सयंमित रहते हैं।

    ऐसे में सहवाग ने रियल एस्टेट में ने एक और नया आयाम जोड़ा है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, हौज खास में एक लक्जरी घर खरीदा है। जिसकी कीमत 130 करोड़ रुपये बताई जा रही है। आइए जानतें हैं इस घर में क्या-क्या है और इसकी खासियत क्या है।

    कृष्णा निवास की खासियत

    हौज खास में सहवाग ने हवेली खरीदी है, जिसका नाम कृष्णा निवास है। यह नाम भगवान कृष्ण के नाम पर रखा गया है, जो सहवाग की आध्यात्मिक मान्यताओं को दर्शाता है। इसमें सोने की परत चढ़ी कोई शोपीस या बड़े-बड़े झूमर नहीं हैं। इसके बजाय, इसमें कई अन्य तरह की विशेषताएं हैं।

    • सागौन की लकड़ी के पैनल
    • खुला, धूप से जगमगाता इंटीरियर्स
    • मुलायम लिनन के पर्दे
    • एक शांत, सुकून भरा माहौल

    12 डिजाइनर रूम

    यह लक्जरी घर दिल्ली के एंबेसी एरिया में स्थित है। यह सिर्फ एक घर नहीं है, बल्कि सहवाग की पहचान है। कृष्णा निवास के अंदर 12 डिजाइनर रूम है। हर रूम को मॉर्डन बनाया गया है लेकिन, इसमें सहवाग की झलक दिखती है। घर के बीचों-बीच एक आंगन है, जिसमें एक मंदिर का निर्माण किया गया है, जहां सहवाग हर सुबह ध्यान करते हैं।

    कुत्तों के लिए लॉन और ट्रॉफी रूम

    जी हां, आपने सही पढ़ा। सहवाग ने अपने कुत्तों के लिए एक विशेष लॉन बनवाया है, जिसमें स्प्लैश पूल और निजी बाड़े भी हैं। निवास में एक ट्रॉफी रूम भी बनाया गया है, जहां सहवाग द्वारा क्रिकेट के मैदान पर बिताए गए यादगार लम्हों को संजोया गया है। यह कमरा सहवाग के अविश्वसनीय क्रिकेट सफर को दर्शाता है।

    कमरे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 319 रनों पारी के दौरान यूज किया गया बल्ला रखा गया है। ग्वालियर में उनके 200 रनों की पारी दौरान पहनी गई इंडियन जर्सी, पदक, टेस्ट कैप, सुनहरे बल्ले आदि जो उनके क्रिकेट के इतिहास की एक झलक दिखाती है।

    बता दें कि यह सहवाग का कोई पहला घर नहीं है। उन्होंने कृष्णा निवास से पहले, नजफगढ़ में 12 कमरों वाला घर 23 करोड़ रुपये में खरीदा था। यह स्मार्ट होम तकनीक और पारंपरिक डिजाइन का मिश्रण है, जो उनको उनकी जड़ों से जोड़ता है। इसके अलावा हरियाणा में 5 करोड़ रुपये का फार्महाउस है। इसे साल 2014 में बनाया गया था।

    सहवाग की सामाजिक भूमिकाएं:-

    • सहवाग इंटरनेशनल स्कूल - हरियाणा में एक खेल-केंद्रित स्कूल
    • वीएस बाई सहवाग - उनकी अपनी एक्टिववियर लाइन
    • सहवाग क्रिकेट अकादमी - भविष्य के सितारों को ट्रेनिंग दी जाती है।
    • टू ब्रदर्स ऑर्गेनिक फार्म - स्वच्छ भोजन और खेती का समर्थन करने वाला एक पर्यावरण-अनुकूल निवेश
    • सहवाग फाउंडेशन- निम्न वर्ग और वंचित बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा देना

    यह भी पढ़ें- DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग-2 में सहवाग-कोहली की हुई वापसी, जानें किसे कितने में खरीदा गया?

    comedy show banner