Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यशस्‍वी, विराट और पंत हुए इंट्रा स्‍क्‍वाड मैच में फ्लॉप, पर्थ टेस्‍ट से पहले टीम इंडिया की बढ़ी सिरदर्दी

    Updated: Fri, 15 Nov 2024 11:24 AM (IST)

    भारतीय टीम 22 नवंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्‍ट से पूर्व एक इंट्रा स्‍क्‍वाड मैच खेल रही है जिसमें दिग्‍गज बल्‍लेबाजों ने निराश किया। विराट कोहली यशस्‍वी जायसवाल और ऋषभ पंत जल्‍दी-जल्‍दी आउट हुए जिससे भारतीय खेमा चिंतित है। केएल राहुल ने यशस्‍वी जायसवाल के साथ ओपनिंग की लेकिन वो चोटिल होकर वापस लौट गए। पर्थ टेस्‍ट से पहले भारतीय टीम के लिए यह चिंता वाली खबर है।

    Hero Image
    भारतीय टीम के स्‍टार बैटर्स हुए फ्लॉप

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय टीम की आगामी बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के लिए तैयारियां अच्‍छी नहीं चल रही है। टीम इंडिया ने 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्‍ट से पहले शुक्रवार को इंट्रा स्‍क्‍वाड मैच खेला, जिसमें दिग्‍गज बल्‍लेबाजों ने निराश किया। यशस्‍वी जायसवाल, विराट कोहली और ऋषभ पंत जल्‍दी-जल्‍दी आउट होकर पवेलियन लौट गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यशस्‍वी जायसवाल और विराट कोहली 15-15 रन बनाकर आउट हुए जबकि विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वाका पिच पर भारतीय टीम के लिए यशस्‍वी जायसवाल और केएल राहुल ने ओपनिंग की। राहुल जल्‍द ही चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए।

    राहुल को दाएं हाथ की कोहनी पर चोट लगी। राहुल बाउंसर को संभालने में नाकाम रहे और उनकी कोहनी में चोट लगी। फिजियो फिर राहुल को मैदान से बाहर ले गए। पता हो कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को यशस्‍वी जायसवाल के साथ ओपनिंग की जिम्‍मेदारी संभालना पड़ सकती है। मगर उनकी चोट ने भारतीय खेमे की चिंता बढ़ा दी है। ऐसे में अभिमन्‍यु ईस्‍वरन के लिए ओपनिंग के दरवाजे खुल सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: 'राजा अपने साम्राज्य में वापस आ गया है', रवि शास्त्री ने दी चेतावनी, किंग कोहली के प्रदर्शन की दिलाई याद

    भारत के पास आखिरी मौका

    पता हो कि भारतीय टीम के लिए आगामी बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी बेहद अहम रहने वाली है। अगर भारतीय टीम को विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल में क्‍वालीफाई करना है तो उसे ऑस्‍ट्रेलिया को उसके घर में 4-0 से मात देनी होगी। भारतीय टीम को हाल ही में अपने घर में न्‍यूजीलैंड के हाथों 0-3 का क्‍लीन स्‍वीप झेलना पड़ा, जिसके कारण उसके फाइनल में पहुंचने की उम्‍मीदों को तगड़ा झटका लगा था।

    चिंताओं से घिरी टीम इंडिया

    बता दें कि भारतीय टीम इस समय अपने चोटिल खिलाड़‍ियों के कारण चिंतित है। इसके अलावा कप्‍तान रोहित शर्मा का पहले टेस्‍ट में खेलना मुश्किल है। जानकारी के मुताबिक सरफराज खान को कोहनी में चोट लगी है, लेकिन रिपोर्ट्स में बताया गया है कि यह गंभीर नहीं हैं। केएल राहुल इंट्रा स्‍क्‍वाड मैच में चोटिल हुए।

    विराट कोहली हाल ही में स्‍कैन कराने गए थे, लेकिन उनकी चोट रहस्‍यमयी बताई जा रही है। सिडनी मॉर्निंग हेराल्‍ड की रिपोर्ट के मुताबिक कोहली ने ट्रेनिंग बीच में छोड़कर स्‍कैन कराया, लेकिन उनकी चोट पर स्‍पष्‍टता नहीं मिली है। भारतीय टीम उम्‍मीद करेगी कि 22 नवंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्‍ट में वो अपनी सर्वश्रेष्‍ठ प्‍लेइंग 11 उतारे और इसके लिए जरूरी है कि सभी खिलाड़ी फिट हो।

    यह भी पढ़ें: ये क्या हो रहा है सरफराज... घुटने पर बैठकर शुभमन गिल को थमाया बल्ला, फैंस को याद आया बाहुबली का सीन