Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट कोहली नहीं खेलेंगे जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज, दीपक चाहर की हुई टीम में वापसी

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Sat, 30 Jul 2022 10:27 PM (IST)

    India ODI squad vs Zimbabwe जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए विराट कोहली की टीम में वापसी नहीं हुई तो वहीं पूरी तरह से फिट होकर दीपक चाहर टीम में वापसी कर चुके हैं। राहुल त्रिपाठी को वनडे टीम में पहली बार जगह दी गई।

    Hero Image
    जिम्बाब्वे के खिलाफ धवन करेंगे वनडे सीरीज की कप्तानी (एपी फोटो)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। जिम्बाब्वे को खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया। जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले इस वनडे सीरीज के लिए भी टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया। कहा ये जा रहा था कि विराट कोहली इस वनडे सीरीज में खेलेंगे जिससे कि उन्हें अपनी फार्म को वापस पाने में आसानी होगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इसके बाद अब विराट कोहली भारतीय टीम के लिए एशिया कप में ही खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं सीनियर सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल एक बार फिर से चोटिल हो गए और हैमस्ट्रिंग चोट के कारण अगले महीने जिंबाब्वे के विरुद्ध होने वाली वनडे सीरीज से बाहर हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल त्रिपाठी को पहली बार मिला मौका, दीपक चाहर की हुई वापसी

    जिम्बाब्वे के खिलाफ एक बार फिर से वनडे सीरीज में शिखर धवन की भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे क्योंकि रोहित शर्मा को भी इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। धवन ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में कप्तानी की थी और भारतीय टीम को 3-0 से जीत मिली थी। जिम्बाब्वे के खिलाफ इस वनडे सीरीज के लिए राहुल त्रिपाठी को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है। वहीं वाशिंगटन सुंदर और दीपक चाहर की भारतीय वनडे टीम में वापसी हुई है। कुलदीप यादव को भी भारतीय वनडे टीम में शामिल किया गया है। 

    जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम के कई दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया गया है जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत व श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। आपको बता दें कि भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 18 अगस्त को खेला जाएगा जबकि दूसरा और तीसरा मैच 20 और 22 अगस्त को खेला जाएगा। 

    जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम-

    शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मो. सिराज, दीपक चाहर।