Virat Kohli रिटायरमेंट के बाद क्या करेंगे? आखिरकार कर ही दिया खुलासा, संन्यास के संकेत भी दिए
Virat Kohli टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। हाल ही में खत्म हुई चैंपियंस ट्रॉफी में उनका बल्ला गरजा। अब वह आईपीएल 2025 से पहले आरसीबी से जुड़ गए हैं। विराट ने शनिवार को क्रिकेट में अपने फ्यूचर के बारें में बात की। कोहली ने कहा कि शायद उनके पास एक और ऑस्ट्रेलिया दौरा करने की क्षमता नहीं है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शनिवार को क्रिकेट में अपने फ्यूचर के बारे में बात की। कोहली ने कहा कि शायद उनके पास एक और ऑस्ट्रेलिया दौरा करने की क्षमता नहीं है। कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 से पहले बेंगलुरु पहुंचने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) इनोवेशन लैब में यह खुलासा किया। आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है।
टेस्ट से संन्यास के संकेत दिए
ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अपने हालिया संघर्षों पर विचार करते हुए कोहली ने कहा, "शायद मेरे पास एक और ऑस्ट्रेलिया दौरा करने की क्षमता नहीं है, इसलिए जो कुछ भी अतीत में हुआ है, मैं उससे संतुष्ट हूं।" कोहली के इस बयान के बाद कयास लगाए जाने लगे हैं कि आने वाले समय में विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।
कोहली ने रिटायरमेंट के बाद अपनी प्लानिंग के बारे में भी बताया। कोहली ने स्वीकार किया, "वास्तव में मुझे नहीं पता कि रिटायरमेंट के बाद मैं क्या करूंगा।" "हाल ही में मैंने एक टीम के साथी से यही सवाल पूछा और मुझे भी यही जवाब मिला। हां लेकिन शायद बहुत यात्रा करनी होगी।"
Virat's joke when he was asked about coming out of T20I retirement for the Olympics, at the 𝗥𝗖𝗕 𝗜𝗻𝗻𝗼𝘃𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻 𝗟𝗮𝗯 𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮𝗻 𝗦𝗽𝗼𝗿𝘁𝘀 𝗦𝘂𝗺𝗺𝗶𝘁 𝗽𝗼𝘄𝗲𝗿𝗲𝗱 𝗯𝘆 𝗟𝗲𝗮𝗱𝗲𝗿𝘀! 😂
12th Man Army, do you want to see this happen? 😅⬇️#PlayBold #ನಮ್ಮRCB… pic.twitter.com/LMTWZe5OZ2
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 15, 2025
दुबई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत पर विराट कोहली ने गर्व किया। कोहली ने कहा, "एक टीम के रूप में हमने दूसरों की तुलना में परिस्थितियों के अनुकूल खुद को बेहतर ढंग से ढाला, इसलिए चैंपियंस ट्रॉफी जीती।" कोहली ने भारत में महिला क्रिकेट के भविष्य, खासकर महिला प्रीमियर लीग (WPL) के बारे में भी आशा व्यक्त की। उन्होंने कहा, "WPL ग्रो कर रहा है और यदि आप एक स्पोटिंग नेशन के रूप में विकसित होना चाहते हैं तो आप केवल मेंस के खेल को ही महत्व नहीं दे सकते।"
Welcome to the 𝗥𝗖𝗕 𝗜𝗻𝗻𝗼𝘃𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻 𝗟𝗮𝗯 𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮𝗻 𝗦𝗽𝗼𝗿𝘁𝘀 𝗦𝘂𝗺𝗺𝗶𝘁 𝗽𝗼𝘄𝗲𝗿𝗲𝗱 𝗯𝘆 𝗟𝗲𝗮𝗱𝗲𝗿𝘀, Virat Kohli! 🤩🤝#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #RCBxLEADERS @LeadersBiz pic.twitter.com/1TdmmvUMSY
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 15, 2025
2028 ओलंपिक में क्रिकेट के शामिल होने को देखते हुए कोहली ने भारत के पदक जीतने की संभावना के बारे में अपनी उत्सुकता व्यक्त की। उन्होंने कहा, "क्रिकेट का ओलंपिक (2028) का हिस्सा होना हमारे लिए एक शानदार मौका है। पदक के साथ वापस आना टीम के लिए बहुत बड़ी बात होगी।"
ये भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब किंग्स के कैंप में युजवेंद्र चहल की धांसू एंट्री, RJ Mahvash के कमेंट ने मचा दिया कोहराम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।