कोहली की RCB टीम की फजीहत...हिंदी में 'X' अकाउंट बनाना पड़ा भारी; कन्नड़ समर्थकों ने काटा बवाल
आरसीबी (RCB) ने अक्टूबर 2024 में X (पूर्व ट्विटर) पर हिंदी में अकाउंट शुरू किया था जिसके बाद सोशल मीडिया पर नया विवाद खड़ा हो गया। इस अकाउंट से अब तक केवल पांच ट्वीट किए गए हैं और इसकी फॉलोअर्स की संख्या 28 नवंबर को करीब 2500 तक है लेकिन आरसीबी का हिंदी में X अकाउंट बनाना कन्नड समर्थकों को रास नहीं आया है।

स्पोर्ट्स डेस्क,नई दिल्ली। RCB 'X' Account in Hindi Controversy: आईपीएल की सबसे पंसदीदा टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) आलोचकों के निशाने पर हैं। सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को हुई आईपीएल नीलामी के बाद आरसीबी ने हिंदी में 'X' अकाउंट बनाया, लेकिन उन्हें ये करना काफी भारी पड़ गया हैं।
कन्नड समर्थकों ने हिंदी में एक्स अकाउंट बनाने पर नाराजगी जाहिर की हैं। ये विवाद इतना बढ़ गया है कि एक्स अकाउंट पर आरसीबी की टीम ट्रोल हो रही है। बता दें कि मेगा ऑक्शन में आरसीबी की टीम ने कुल 19 प्लेयर्स को खरीदा, जबकि उन्होंने विराट कोहली समेत 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया था।
RCB की टीम हिंदी में 'X' अकाउंट बनाने के बाद आलोचकों के निशाने पर
दरअसल, आरसीबी ने अक्टूबर 2024 में X (पूर्व ट्विटर) पर हिंदी में अकाउंट शुरू किया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर नया विवाद खड़ा हो गया। इस अकाउंट से अब तक केवल पांच ट्वीट किए गए हैं और इसकी फॉलोअर्स की संख्या 28 नवंबर को करीब 2500 तक है, लेकिन आरसीबी का हिंदी में 'X' अकाउंट बनाना कन्नड समर्थकों को रास नहीं आया और उन्होंने आरोप लगाया है कि आरसीबी प्रबंधन कन्नड बोलने वाले फॉलोअर्स पर हिंदी थोप रहा है।
.jpg)
कई लोगों ने इसका विरोध किया, तो कुछ यूजर्स आलोचना करने लगे। कन्नड समर्थकों द्वारा इस विवाद को खड़ा किए जाने के बाद एक बार फिर से प्रबंधन को हिंदी 'X' अकाउंट को जारी रखने के लिए सोचने पर मजबूर कर दिया।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 Auction में सबसे महंगे बिकने वाले टॉप-5 तेज गेंदबाज, अगले सीजन में दिखेगा स्विंग और स्पीड का 'कॉकटेल'
बता दें कि हाल ही में आईपीएल 2025 ऑक्शन में आरसीबी द्वारा खरीदे गए नई खिलाड़ियों की एआई वीडियो अकाउंट पर हैं, जिनमें इंग्लैंड के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टन को हिंदी में फैंस स्वागत कर रहे है। कुछ समय पहले बेंगलुरु में हिंदी बोलने वाले लोगों के साथ भेदभाव की घटनाएं देखने को मिली, जहां कुछ वायरल वीडियो में ऑटो और कैब ड्राइवरों को ये कहते हुए देखा गया कि यात्रियों को या तो कन्नड़ बोलना चाहिए या राज्य छोड़ देना चाहिए।
फैंस का मानना है कि आरसीबी का फैन बेस कन्नड भाषी है, ऐसे में उसे हिंदी की बजाय स्थानीय भाषा में ही ट्वीट करना चाहिए।
RCB ने IPL Auction 2025 में इन प्लेयर को खरीदा
लियाम लिविंगस्टन, फिल सॉल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख सलाम डार, सुयश शर्मा, क्रृणाल पांड्या , भुवनेश्वर कुमार, स्विप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वस्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी।
RCB के पर्स में कितना पैसा बाकी?
खर्च की गई रकम- 82.25 करोड़ रुपये
पर्स में कितना पैसा बचा- 75 लाख रुपये
रिटेंशन में कितना पैसा खर्च- 37 करोड़ रुपये
कुल प्लेयर- 22
भारतीय प्लेयर-14
विदेशी प्लेयर- 8
पेश है धुरंधरों से सजी आईपीएल 2️⃣0️⃣2️⃣5️⃣ की हमारी दमदार टीम! ❤️🔥#PlayBold #IPL2025 #IPLAuction #BidForBold #RCB #Hindi #Explore pic.twitter.com/R3ZbmmDRAZ
— Royal Challengers Bengaluru Hindi (@RCBinHindi) November 25, 2024

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।