Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित शर्मा को पसंद नहीं आई कोहली की ये बात, अब क्या होगा भुवी और बुमराह का?

    By Pradeep SehgalEdited By:
    Updated: Thu, 08 Nov 2018 05:50 PM (IST)

    भारत को विश्व कप में अपना पहला मैच पांच जून को दक्षिण अफ्रीका से खेलना है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    रोहित शर्मा को पसंद नहीं आई कोहली की ये बात, अब क्या होगा भुवी और बुमराह का?

    नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय कप्तान विराट कोहली विश्व कप से पहले अगले साल होने वाले आइपीएल में तेज गेंदबाजों को विश्राम देना चाहते हैं और लेकिन हाल में प्रशासकों की समिति (सीओए) में रखे गए इस प्रस्ताव को फ्रेंचाइजी टीमों का समर्थन मिलने की उम्मीद नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैदराबाद में हाल में सीओए के साथ बैठक के दौरान कोहली ने तेज गेंदबाजों विशेषकर जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को पूरे आइपीएल से विश्राम देने का सुझाव दिया ताकि वे विश्व कप के लिए तरोताजा रहें।

    भारतीय कप्तान के इस प्रस्ताव का हालांकि किसी ने खास समर्थन नहीं किया और बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि फ्रेंचाइजी संभवत: इस पर सहमत नहीं होंगी।

    बैठक में मौजूद बोर्ड के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, ‘आइपीएल 29 मार्च से शुरू होकर 19 मई को समाप्त होगा। भारत को विश्व कप में अपना पहला मैच पांच जून को दक्षिण अफ्रीका से खेलना है और इसमें 15 दिन का अंतर होगा। इसलिए तेज गेंदबाजों को पूरे आइपीएल से विश्राम दिए जाने की संभावना बहुत कम है।’

    रोहित को पसंद नहीं आया कोहली का सुझाव

    यहां तक बैठक में मौजूद रोहित शर्मा भी कोहली से सहमत नहीं थे। अधिकारी ने कहा, ‘जब कोहली ने अपना विचार रखा तो सीओए प्रमुख विनोद राय ने रोहित से उनकी राय पूछी। रोहित ने साफ किया कि अगर मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ में पहुंचती है और बुमराह फिट रहते हैं तो वह उन्हें विश्राम नहीं दे सकते हैं।’

    बैठक में उपिस्थत एक अन्य अधिकारी ने कहा कि यह ‘अजीब’ है कि भारतीय कप्तान ने तेज गेंदबाजों को पूरे आइपीएल से विश्राम देने की बात कही।

    उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ वर्षों से आइपीएल ट्रेनर और फिजियो खिलाड़ियों की व्यस्तता को लेकर भारतीय टीम के सहयोगी स्टाफ के साथ मिलकर काम करते हैं। अगले साल भी ऐसा होगा और तेज गेंदबाज सभी मैचों में नहीं खेलेंगे।’

    अधिकारी ने कहा, ‘मुख्य मसला भुवी और बुमराह से जुड़ा है क्योंकि शमी, उमेश और खलील अपनी फ्रेंचाइजी टीमों की स्वाभाविक पसंद नहीं हैं और हो सकता है कि वे सभी आइपीएल मैचों में न खेलें।’

    उन्होंने कहा, ‘‘विराट चाहते हैं कि उनके दो प्रमुख तेज गेंदबाजों को आइपीएल से विश्राम दिया जाए लेकिन इसका विपरीत असर भी पड़ सकता है क्योंकि वे विश्व कप से दो महीने पहले से मैच अभ्यास से दूर रहेंगे।’

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें