Move to Jagran APP

Virat Kohli 23 अक्टूबर को याद कर हुए भावुक, लिखा- क्या सुहानी शाम थी

Virat Kohli vs Pakistan याद हो कि कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रन की न भूलने वाली पारी खेली थी। इस पारी ने भारत को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अंतिम ओवर में एक असंभव जीत दिलाई थी।

By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarPublished: Sat, 26 Nov 2022 10:18 AM (IST)Updated: Sat, 26 Nov 2022 10:18 AM (IST)
पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद विराट कोहली। फोटो-इंस्टाग्राम

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। टी20 विश्वकप 2022 खत्म हुए हफ्ते बीत चुके हैं, लेकिन विराट कोहली टूर्नामेंट को याद कर रहे हैं। शनिवार को कोहली ने इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान के खिलाफ मैच की एक तस्वीर शेयर की। उन्होंने पोस्ट में लिखा “23 अक्टूबर 2022 मेरे दिल में हमेशा खास रहेगा। इससे पहले किसी भी पारी में कभी भी इस तरह की ऊर्जा महसूस नहीं हुई। क्या शानदार शाम थी।”

loksabha election banner

याद हो कि कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रन की न भूलने वाली पारी खेली थी। इस पारी ने भारत को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अंतिम ओवर में एक असंभव जीत दिलाई थी। शनिवार को, कोहली ने इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान के खिलाफ मैच से एक तस्वीर साझा की और उस पल को याद किया।

View this post on Instagram

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

पाकिस्तान के खिलाफ दिलाई थी भारत को जीत

पाकिस्तान के 160 रनों का पीछा करते हुए भारत 7वें ओवर में 31 रन पर चार विकेट गंवा चुका था। एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत मैच हार जाएगा, लेकिन कोहली और हार्दिक पांड्या के बीच हुई साझेदारी ने भारत को मैच में वापस ला दिया था।

अंतिम ओवरों में कोहली ने शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह के ओवरों में तेजी से रन बाए। मोहम्मद नवाज ने अंतिम ओवर किया। इस ओवर में नवाज ने एक नो-बॉल और एक वाइड फेंकी और आखिरी बॉल पर अश्विन ने चौका लगाकर भारत को जीत दिला दी थी।

ind vs pak

टी20 विश्वकप में बनाए थे सबसे ज्यादा रन

टी20 विश्वकप में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने वाले भारतीय सुपरस्टार कोहली ने पूरे टूर्नामेंट में 98.66 की शानदार औसत से 296 रन बनाए। वह टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82, बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 64, नीदरलैंड के खिलाफ नाबाद 62 और सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 50 रन की पारी खेली थी।

यह भी पढ़ें- IPL 2023: रियान पराग ने की धौनी की तारीफ, कहा- उन्हें हासिल है महारत, मैं तो बस सीख रहा हूं

यह भी पढ़ें- Washington Sundar ने तोड़ा सुरेश रैना और कपिल देव का रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड की धरती पर किया यह कमाल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.