Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MLC 2023 VIDEO: Virat Kohli का साथी खिलाड़ी हुआ मजेदार ढंग से रन आउट, वीडियो देखकर नहीं रुकेगी आपकी हंसी

    Finn Allen Run out Video Viral MLC 2023। क्रिकेट के खेल में कई ऐसे मजेदार नजारे देखने को अकसर मिलते रहते हैं जिसे फैंस गलती से भी नहीं भूल पाते है। ऐसा ही एक मजेदार नजारा अमेरिका में देखने को मिला जहां मेजर लीग क्रिकेट 2023 के एक मुकाबले में सैन फ्रांसिस्को टीम का एक बैटर मजाकिय तरीके से रन आउट हुआ।

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Sun, 16 Jul 2023 04:14 PM (IST)
    Hero Image
    MLC 2023: मजेदार तरीके से रन आउट हुए Finn Allen

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Finn Allen Run out Video Viral MLC 2023। क्रिकेट के खेल में कई ऐसे मजेदार नजारे देखने को अकसर मिलते रहते हैं जिसे फैंस गलती से भी नहीं भूल पाते है। ऐसा ही एक मजेदार नजारा अमेरिका में देखने को मिला, जहां मेजर लीग क्रिकेट 2023 के एक मुकाबले में सैन फ्रांसिस्को टीम का एक बैटर मजाकिय तरीके से रन आउट हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके रन आउट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि रविवार को सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स और सिएटल ओर्कास के बीच एक मैच खेला गया, जिसे सिएटल टीम ने 35 रन से अपने नाम किया।

    MLC 2023: मजेदार तरीके से रन आउट हुए Finn Allen

    दरअसल, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि MLC 2023 के एक मैच में सैन फ्रांसिस्को टीम का एक बैटर गजब तरीके से रन आउट हुआ। अपनी बचकानी गलती की वजह से बैटर फिन एलन (Fin Allen) को पवेलियन लौटना पड़ा। बता दें कि एलन न्यूजीलैंड के क्रिकेटर हैं और आईपीएल में वह आरसीबी टीम यानी विराट कोहली की टीम से खेलते हैं।

    एलन मैच ने सिएटल ओर्कास द्वारा दिए गए 178 रन का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की थी। उन्होंने 22 रन बना लिए थे, लेकिन पारी के चौथे ओवर में एलन ने हल्के हाथों से एक शॉट खेला और फिर रन लेने में सुस्ती दिखाई।

    एलन आराम से टहलते हुए रन लेते हुए नजर आए, लेकिन विरोधी टीम के फील्डर ने इस मौके को हाथ से नहीं जाने दिया और गेंद को स्टंप की तरफ फेंका। फिन ने फील्डर को देख दौड़ लगाई, लेकिन उनका बल्ला क्रीज के अंदर आने में फेल रहा और वह इस तरह रन आउट हुए। फिन एलन को अपनी ही सुस्ती की वजह से ये रन आउट का सामना करना पड़ा।

    वीडियो हुआ वायरल