Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs PAK: विराट कोहली ओपनिंग में फिर फेल, अनुष्‍का शर्मा का टूट गया दिल; भारतीय बैटर के साथ पहली बार हुआ ऐसा...

    Updated: Sun, 09 Jun 2024 10:09 PM (IST)

    इस मैच को देखने विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी स्टेडियम में पहुंची हैं। विराट कोहली ने जब चौका मारा तो अनुष्का काफी खुश हुईं लेकिन जैसे ही कोहली आउट हुए अनुष्का निराश हो गईं। नसीम ने ऑफ स्टंप के काफी बाहर गेंद फेंकी। कोहली ने एक्स्ट्रा एफर्ट मार इस पर कट किया लेकिन वह गेंद को सीधा उस्मान खान को दे बैठे।

    Hero Image
    विराट कोहली ओपनिंग में फिर हुए फेल

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विराट कोहली से उम्मीद थी कि वह पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच में बड़ी पारी खेलेंगे। विराट ने शुरुआत भी अच्छी की और दूसरा ओवर लेकर आए नसीम शाह की पहली ही गेंद पर चौका मार दिया। लेकिन इसके बाद वह आउट हो गए। इसी के साथ करोड़ों भारतीयों की उम्मीद टूट गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मैच को देखने विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी स्टेडियम में पहुंची हैं। विराट कोहली ने जब चौका मारा तो अनुष्का काफी खुश हुईं लेकिन जैसे ही कोहली आउट हुए अनुष्का निराश हो गईं। नसीम ने ऑफ स्टंप के काफी बाहर गेंद फेंकी। कोहली ने एक्स्ट्रा एफर्ट मार इस पर कट किया लेकिन वह गेंद को सीधा उस्मान खान को दे बैठे।

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK: भारत-पाकिस्‍तान मैच का रोमांच हुआ दोगुना, न्‍यूयॉर्क में लगा दिग्‍गज क्रिकेटर्स का जमावड़ा

    दुखी हो गईं अनुष्का

    जैसे ही विराट आउट हुए पूरे स्टेडियम में मौजूदा भारतीय फैंस निराश हो गए। विराट को आउट देख अनु्ष्का भी दुखी हो गईं और उन्होंने अपनी आंखें बंद की फिर मुंह पर हैरानी जताते हुए हाथ रख लिया। जाहिर है बाकियों की तरह अनुष्का भी विराट के आउट होने से दुखी हैं। उन्हें भी विराट से इस बड़े मैच में बड़ी पारी की उम्मीद थी जो वो खेल नहीं सके। अनुष्का का रिएक्शन इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    12 साल में पहली बार हुआ ऐसा

    विराट ने तीन गेंदों का सामना कर चार रन बनाए। ये 2012 के बाद से पहला मौका है जब विराट पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में दहाई अंक में भी नहीं पहुंच सके हैं। इससे पहले 2012 में विराट बेंगलुरु में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मैच में सिंगल डिजिट में आउट हुए थे। विराट इस वर्ल्ड कप में लगातार दूसरे मैच में फेल हुए हैं। इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ भी वह बड़ी पारी नहीं खेल सकते थे। इन दोनों मैचों में विराट ने ओपनिंग की थी लेकिन वह बतौर ओपनर फेल ही रहे हैं। आयरलैंड के खिलाफ कोहली ने सिर्फ एक रन ही बनाया था। विराट पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK: न्यूयॉर्क में बारिश और सोशल मीडिया पर आ गया मीम्स को सैलाब, यूजर्स बोले- 'अभी तो रोहित ने...'