Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ashwin के संन्‍यास ने विराट कोहली को भी किया इमोशनल, जानें अन्‍ना के रिटायरमेंट पर क्‍या बोले किंग

    Updated: Wed, 18 Dec 2024 12:50 PM (IST)

    रविचंद्रन अश्विन ने गाबा टेस्‍ट ड्रॉ होने के बाद अपने करियर का सबसे बड़ा फैसला लिया। उन्‍होंने मुकाबला खत्‍म होने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया। मैच के बाद कप्‍तान रोहित शर्मा के साथ महान स्पिनर अश्विन प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के लिए आए। उन्‍होंने इस दौरान सभी पत्रकारों को अपने फैसले के बारे में बताया। अश्विन का करियर शानदार रहा।

    Hero Image
    शानदार रहा अश्विन का इंटरनेशनल करियर। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दिग्‍गज भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने गाबा टेस्‍ट ड्रॉ होने के बाद अपने करियर का सबसे बड़ा फैसला लिया। उन्‍होंने मुकाबला खत्‍म होने के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

    मैच के बाद भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा के साथ अश्विन प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के लिए आए। उन्‍होंने इस दौरान सभी पत्रकारों को अपने फैसले के बारे में बताया और वह चले गए/ इससे पहले अश्विन का एक वीडियो वायरल हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट ने लगाया था गले

    इस वीडिया में देखा जा सकता था कि अश्विन विराट कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम में बैठे थे। दोनों आपस में कुछ बातचीत करते हैं। इस दौरान अश्विन भावुक हो जाते हैं और विराट कोहली उन्‍हें गले लगा लेते हैं।

    इसके बाद से ही कयास लगाए जाने लगे थे कि अश्विन अब संन्‍यास लेने वाले हैं और मैच के बाद हुआ भी ऐसा ही। अब विराट कोहली भी अश्विन के संन्‍यास लेने के बाद भावुक हो गए हैं। उन्‍होंने एक्‍स पर एक इमोशनल पोस्‍ट शेयर किया है।

    14 साल साथ खेले अश्विन-विराट

    अश्विन के साथ तस्‍वीर शेयर करते हुए विराट कोहली ने लिखा, "मैंने आपके साथ 14 वर्षों तक खेला है और जब आपने मुझे बताया कि आज आप संन्‍यास ले हैं, तो इससे मैं थोड़ा भावुक हो गया। साथ में खेलने के उन सभी सालों की यादें मेरे सामने आ गईं।"

    विराट ने लिखाा, "मैंने आपके साथ यात्रा के हर पल का आनंद लिया है, आपका कौशल और भारतीय क्रिकेट में मैच जीतने वाला योगदान किसी से पीछे नहीं है। आपको हमेशा भारतीय क्रिकेट के एक दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा। आपके परिवार के साथ आपके जीवन में और आपके लिए जो कुछ भी सामने आता है, उसके लिए शुभकामनाएं। आपके और आपके करीबियों के प्रति बड़े सम्मान और ढेर सारे प्यार के साथ। हर चीज के लिए धन्यवाद दोस्त।"

    ये भी पढ़ें: बदकिस्मती ने नहीं छोड़ा Ashwin का साथ, रिटायरमेंट लेने के बाद भी लग गया करियर पर दाग