Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली ने जीता मैच तो विराट ने दिल, ग्राउंडस्टाफ, पुलिस वालों के साथ खिंचवाई फोटो, जमकर हो रही तारीफ

    टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की। कोहली का बल्ला इस मैच में नहीं चला और इससे उनके फैंस काफी निराश दिखे। हालांकि मैच दिल्ली ने जीता और कोहली ने फिर ऐसा कुछ कर दिया है कि एक बार फिर वह लोगों के दिलों पर छा गए। कोहली मैच के बाद लोगों का दिल जीत ले गए।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sat, 01 Feb 2025 08:06 PM (IST)
    Hero Image
    विराट कोहली ने रणजी मैच में जीता लोगों का दिल

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विराट कोहली की 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी मिली जुली रही। उनका बल्ला तो इस मैच में नहीं चला लेकिन उनकी टीम दिल्ली ने रेलवे के खिलाफ पारी और 19 रनों से जीत हासिल की। मैच के बाद विराट कोहली ने उन लोगों का दिन बना दिया जिन्होंने उनके लिए इस मैच के आयोजन में अहम रोल निभाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैच में विराट कोहली ने सिर्फ छह रन बनाए। हालांकि, दिल्ली ने 374 रन बनाए और रेलवे को हरा दिया। रेलवे ने मैच की पहली पारी खेली और 241 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे। इसके बाद दिल्ली ने 374 रन बनाते हुए रेलवे पर 133 रनों की बढ़त ले ली। रेलवे की टीम इस बढ़त को ही उतार नहीं सकी और 114 रनों से पर ही ढेर हो गई।

    कोहली ने जीता दिल

    कोहली बेशक बल्ले से फेल रहे हों, लेकिन मैच के बाद उन्होंने कई लोगों के दिल जीत लिए। मैच के बाद कोहली ने अरुण जेटली स्टेडियम के ग्राउंड स्टाफ के साथ फोटो खिंचवाया। इनमें वो लोग शामिल थे जिन्होंने मैच के लिए मैदान तैयार किया था। कोहली ने धैर्यपूर्वक पूरे ग्राउंडस्टाफ का इंतजार किया और सभी के आने के बाद फोटो खिंचवाया।

    इसके बाद कोहली ने मैच के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में लगे सभी लोगों के साथ फोटो खिंचवाया। इस दौरान भी कोहली ने सभी का इंतजार किया और सभी के आने के बाद फोटो खिंचवाया। जिन लोगों ने भी कोहली के साथ फोटो खिंचवाया उनके चेहरे पर खुशी साफ तौर पर देखी जा सकती थी।

    कप्तान बडोनी की चमक

    इस मैच में कोहली तो बेशक फेल रहे, लेकिन दिल्ली के कप्तान आयुष बडोनी ने शानदार बल्लेबाजी की। ये युवा बल्लेबाज अपने शतक से जरूर चूक गया। वह 99 रन बनाकर पवेलियन लौट लिए। उनके अलावा सुमित माथुर ने दमदार पारी खेली। इस बल्लेबाज ने 86 रन बनाए। बडोनी ने 177 गेंदों का सामना कर 10 चौके और एक छक्का मारा। सुमित ने 206 गेंदों का सामना किया और आठ चौके मारे।