Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले नहीं मिलेगा कोई प्रैक्टिस मैच

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Fri, 25 Jun 2021 07:15 PM (IST)

    इंग्लैंड में घरेलू खिलाड़ी बायो-बबल में नहीं हैं यह निश्चित रूप से एक मुद्दा है। इसलिए डरहम में इंट्रा-स्क्वाड मैच ही खेले जाएंगे। भारतीय टीम इस समय 2 ...और पढ़ें

    Hero Image
    भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी- फोटो ट्विटर पेज

    नई दिल्ली, पीटीआइ। भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले डरहम में रिवरसाइड मैदान पर दो मैच खेलेगी, जो इंट्रा-स्क्वाड (टीम के अंदर ही दो टीमें बनाकर) मैच होंगे। ऐसा इसलिए होगा, क्योंकि विराट कोहली के खिलाड़ियों को काउंटी टीमों के खिलाफ कोई भी प्रथम श्रेणी अभ्यास मैच मिलने की संभावना नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय कप्तान कोहली चार अगस्त से नाटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले कोई भी प्रथम श्रेणी मैच नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के प्रवक्ता ने कहा, 'कोविड-19 प्रोटोकाल के अनुसार वे अगस्त में पहले टेस्ट से पूर्व अपने खिलाडि़यों की दो टीमें बनाकर चार दिवसीय दो मैच खेलेंगे।'

    पावरफुल बोर्ड BCCI इंग्लैंड में नहीं करा सका अभ्यास मैच का इंतजाम, अब ये है एकमात्र तरीका

    बीसीसीआइ ने ईसीबी से कुछ अभ्यास मैच कराने का अनुरोध किया था, लेकिन कोविड-19 हालात के कारण इस तरह की योजना को पूरा करना मुश्किल होगा। यह पूछने पर कि काउंटी टीमों के खिलाफ कोई मैच आयोजित करने की संभावना है, तो प्रवक्ता ने स्पष्ट इन्कार कर दिया।

    इंग्लैंड में विभिन्न काउंटी टीमों के खिलाडि़यों का नियमित रूप से कोविड-19 टेस्ट किया जा रहा है, लेकिन उन्हें किसी बायो-बबल (कोरोना से बचाव के लिए बनाए गए सुरक्षित माहौल) में नहीं रखा गया है। भारतीय टीम 14 जुलाई को लंदन में इकट्ठी होगी और डरहम रवाना होगी, जिसके बाद फिर से बायो-बबल में रहेगी।

    बीसीसीआइ के एक अधिकारी ने कहा, 'इंग्लैंड में घरेलू खिलाड़ी बायो-बबल में नहीं हैं, यह निश्चित रूप से एक मुद्दा है। इसलिए डरहम में इंट्रा-स्क्वाड मैच ही खेले जाएंगे।' भारतीय टीम इस समय 24 खिलाड़ियों (20 आधिकारिक टीम के खिलाड़ी और चार रिजर्व) के साथ है, जिससे वह इंट्रा-स्क्वाड मैच खेल सकती है।

    WTC फाइनल में विराट कोहली की बल्लेबाजी पर पूर्व बल्लेबाजी कोच ने दिया बयान, कहा- सोचना पड़ेगा