'मेरे हाथ में तेरा हाथ हो...', विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने इस तरह मनाया न्यू ईयर; देखें Video
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ सिडनी में न्यू ईयर का जश्न मनाया। भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं और दोनों टीमों के बीच पांचवां व अंतिम टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। विराट कोहली से भारतीय फैंस को सिडनी में बड़ी पारी की उम्मीद होगी। जानें विराट कोहली का सिडनी में कैसा प्रदर्शन रहा है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दुनियाभर में साल 2025 का शानदार स्वागत किया गया। भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों ने सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस को नए साल की बधाई दी। भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं और सिडनी में न्यू ईयर का जश्न मनाया। विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा मंगलवार को सिडनी की सड़क पर घूमते हुए नजर आए।
देवदत्त पडिक्कल और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी इस पावर कपल के साथ न्यू ईयर पार्टी में जाते हुए दिखे। कई सोशल मीडिया अकाउंट यूजर्स ने जानकारी दी कि भारतीय खिलाड़ी न्यू ईयर पार्टी का आनंद उठाने गए थे। इस दौरान विराट-अनुष्का एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए नजर आए। इस पावर कपल के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।
Virat Kohli and Anushka Sharma spotted on the streets of Sydney for a New Year Party! 🤩❤️ pic.twitter.com/8ntvneq2Nf
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) December 31, 2024
virat and anushka spotted in sydney likely celebrating new year 💗 pic.twitter.com/Grn54flBE1
— 𝒑𝒓𝒊. 💌 (@ssnoozefest) December 31, 2024
New Year Time is always special for them because Virat proposed Anushka around 2014 New Year. 2015 NY eve they were shouting "happy new year" on Sydney streets at midnight celebrating an year together & Kohli's ton. A decade later, life has come full circle. So wholesome🥹🧿💌✨ pic.twitter.com/rvCKcgGrAv
— Alaska (@alaskawhines) December 31, 2024
सरफराज खान ने बोट पर मनाया जश्न
भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी सरफराज खान ने भी इंस्टाग्राम के जरिये बताया कि बोट पर नए साल का जश्न मनाया। इस दौरान सरफराज के साथ ऋषभ पंत, शुभमन गिल, हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज भी नजर आए। बोट पर घूमते हुए सरफराज ने न्यू ईयर पर हुई आतिशबाजी का वीडियो भी पोस्ट किया है।
सीरीज करना होगी बराबर
भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने बेशक न्यू ईयर का जोरदार जश्न मनाया, लेकिन उनके ऊपर मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-2 से बराबर करने का दबाव है। टीम इंडिया मौजूदा सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही है। ब्रिस्बेन में खेला गया चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा था। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम की कोशिश सिडनी टेस्ट जीतकर सीरीज बराबर करने की होगी।
यह भी पढ़ें: 46 साल से जो नहीं हुआ वो सिडनी में होगा! SCG में महासंग्राम तय, रोहित ब्रिगेड ने कस ली कमर
कोहली का सिडनी में रिकॉर्ड
भारतीय फैंस को सबसे ज्यादा उम्मीदें विराट कोहली से बड़ी पारी की होंगी, जो इस समय खराब दौर से गुजर रहे हैं। ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद कोहली के लिए बड़ी मुसीबत बन चुकी है। हालांकि, कोहली ने पर्थ की दूसरी पारी में शतक जमाया था और फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि भारतीय क्रिकेटर सिडनी में भी रंग जमाएंगे।
बता दें कि कोहली ने सिडनी में तीन टेस्ट की पांच पारियों में कुल 248 रन बनाए, जिसमें एक शतक शामिल है। देखना दिलचस्प होगा कि कोहली नए साल में शतक जमाकर फैंस को खुश कर पाएंगे या नहीं।
डब्ल्यूटीसी फाइनल की उम्मीदें बरकरार
वैसे भी भारतीय टीम हर हाल में सिडनी टेस्ट जीतना चाहेगी क्योंकि उसके पास अभी भी डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने का मौका है। भारतीय टीम को सिडनी टेस्ट जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका सीरीज पर नजर निर्भर रहना होगा। अगर श्रीलंकाई टीम ऑस्ट्रेलिया को दोनों टेस्ट जीतने से रोक देती है तो भारतीय टीम फाइनल में पहुंच जाएगी, जहां उसका सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा।
दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को मात देकर डब्ल्यूटीसी फाइनल में अपनी जगह पक्की की। प्रोटियाज टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी और उसने पहली बार खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया।
यह भी पढ़ें: सिडनी में डराने वाले हैं टीम इंडिया के आंकड़े, 46 साल से इस मैदान पर नहीं जीता कोई टेस्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।