Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सीनियर भारतीय एक्टर ने विराट को बताया 'बिगड़ैल', सोशल मीडिया पर हो गए ट्रोल

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Mon, 17 Dec 2018 09:19 PM (IST)

    नसीर ने विराट को बिगड़ैग क्या बताया, क्रिकेट फैंस का गुस्सा उनपर फुट पड़ा। ...और पढ़ें

    Hero Image
    इस सीनियर भारतीय एक्टर ने विराट को बताया 'बिगड़ैल', सोशल मीडिया पर हो गए ट्रोल

    नई दिल्ली, जेएनएन। ऑस्ट्रेलिया में पर्थ टेस्ट मैच के दौरान जो कुछ भी विराट व पेन के बीच हुआ उसके बाद हिन्दी सिनेमा जगह के सीनियर एक्टर नसीरूद्दीन शाह ने उनके व्यवहार की आलोचना कर दी। नसीर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर विराट के बारे में पहले तो काफी अच्छा लिखा लेकिन बाद में उनकी आलोचना की। विराट की आलोचना करने के बाद वो क्रिकेट फैंस के निशाने पर आ गए और उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। क्रिकेट फैंस ने नसीर को काफी भला-बुरा भी कहा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नसीर ने ट्विटर पर अपने पोस्ट में लिखा कि विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे बिगड़ैल खिलाड़ी भी हैं। विराट की क्रिकेट की जो चमक व उनकी प्रतिभा है वो उनके बुरे बर्ताव व घमंड के आगे दब जाती है। उन्होंने आगे लिखा कि फिलहाल उनका देश छोड़कर जाने का कोई इरादा नहीं है। 

    नसीर के इस बयान के बाद उनकी जमकर आलोचना हुई। कुछ उन्हें नसीहत देते नजर आए तो कुछ फैंस ने उनके लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल तक कर दिया। 

    गौरतलब है कि पर्थ में चल रहे भारत व ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान टिम पेन के बीच गरमा-गरमी देखने को मिली। जब दोनों कप्तान भिड़े तो स्टेडियम में जो भी दर्शक मौजूद थे वो भी इस नजारे को देखने से चूके नहीं और मैदान पर शोर इसका गवाह बना। बाद में अंपायर ने इस मामले में हस्तक्षेप कर दोनों को शांत कराया। 

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें