Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BCCI Meeting: विराट और रोहित के खराब प्रदर्शन पर हुई चर्चा, अजित अगरकर से भी पूछे गए सवाल

    बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद शनिवार को बीसीसीआई ने समीक्षा बैठक बुलाई। इस समीक्षा बैठक में बीसीसीआई पदाधिकारियों ने कप्तान रोहित शर्मा हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर से सवाल पूछे गए। इस समीक्षा बैठक में भारतीय टीम की हार के साथ कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली के खराब प्रदर्शन पर भी चर्चा हुई।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sat, 11 Jan 2025 11:59 PM (IST)
    Hero Image
    BCCI Meeting में रोहित-कोहली के फॉर्म पर हुई चर्चा।

    अभिषेक त्रिपाठी, नई दिल्ली। श्रीलंका से वनडे सीरीज में हार, न्यूजीलैंड से घर में पहली बार टेस्ट सीरीज में 0-3 से क्लीन स्वीप और 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 से हार के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की दौड़ से बाहर होने के बाद शनिवार को मुंबई में भारतीय टीम के प्रदर्शन की समीक्षा की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस समीक्षा बैठक में बीसीसीआई पदाधिकारियों ने कप्तान रोहित शर्मा, हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर से सवाल पूछे गए। इस समीक्षा बैठक में भारतीय टीम की हार के साथ कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली के खराब प्रदर्शन पर भी चर्चा हुई। इसके साथ ही फिटनेस को लेकर और भी गंभीरता बरतने की बात हुई।

    घरेलू क्रिकेट खेलना होगा

    बीसीसीआई पहले ही कही चुका है कि सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों को उपलब्धता के आधार पर घरेलू क्रिकेट में अपनी प्रदेश की टीम में भाग लेना होगा। इस बैठक में तय हुआ कि अगर राष्ट्रीय स्तर का कोई खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट तभी नहीं खेलेगा, जब तक फिजियो की रिपोर्ट के साथ भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर की उसे अनुमति होगी। अगर ये लोग कहते हैं कि वर्कलोड के कारण उस खिलाड़ी को नहीं खेलना है तभी उसे छूट मिलेगी।

    रोहित और विराट पर हुई चर्चा

    सूत्र से जब पूछा गया कि क्या रोहित और विराट के भी घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने को लेकर चर्चा हुई तो जवाब हां में आया। बीसीसीआई के पांच सितारा होटल में बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, सोमवार को संयुक्त सचिव से सचिव बन रहे देवजीत सैकिया, गंभीर, रोहित और अगरकर मौजूद थे। जब से गंभीर को मुख्य कोच बनाया गया है, तब से भारतीय टीम वनडे और टेस्ट प्रारूप में टीम संघर्ष कर रही है।

    खराब रहा है प्रदर्शन

    बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 की घरेलू टेस्ट सीरीज में जीत के बाद लग रहा था कि भारतीय टीम लगातार तीसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बना लेगी, लेकिन उसके बाद घर पर न्यूजीलैंड से 0-3 से अपमानजनक हार हुई, जो 12 वर्ष में घर पर टेस्ट सीरीज में पहली हार थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में पर्थ टेस्ट को छोड़कर बाकी सब जगह परेशानी का सामना करना पड़ा।

    10 साल बाद गंवाई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी

    ब्रिस्बेन में बारिश ने बचा दिया, नहीं तो इस सीरीज में भारतीय टीम 1-4 से हारती। ऑस्ट्रेलिया से सीरीज हारने के बाद भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर और पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने भारतीय टीम पर बहुत सवाल उठाए थे। बीसीसीआई के पदाधिकारियों ने गावस्कर की टिप्पणियों को बहुत सीरियस लिया है।

    यह भी पढे़ं- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार के बाद BCCI की समीक्षा बैठक आज, जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा