Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vijay Hazare Trophy: मयंक अग्रवाल और दीपक हुड्डा ने जड़े शतक, कर्नाटक और राजस्थान ने बनाए विशाल स्कोर

    विजय हजारे ट्रॉफी 2023 में मयंक अग्रवाल ने अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम बी ग्राउंड में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ 133 गेंद पर 11 चौकों और आठ छक्कों की मदद से 157 रन की ठोके। वहीं दीपक हुड्डा ने चंडीगढ़ के सेक्टर-16 स्टेडियम में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 103 गेंद पर 15 चौकों और दो छक्कों की मदद से 114 रन बनाए।

    By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Thu, 23 Nov 2023 05:03 PM (IST)
    Hero Image
    मयंक अग्रवाल और दीपक हुड्डा ने जड़े शतक। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विजय हजारे ट्रॉफी 2023 की शुरुआत हो गई है। पहले दिन कर्नाटक की तरफ से मयंक अग्रवाल और राजस्थान की तरफ से दीपक हुड्डा ने शतक जड़े। मयंक ने अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम बी ग्राउंड में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ 133 गेंद पर 11 चौकों और आठ छक्कों की मदद से 157 रन की ठोके। वहीं, चंडीगढ़ के सेक्टर 16 स्टेडियम में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 103 गेंद पर 15 चौकों और दो छक्कों की मदद से 114 रन बनाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले बल्लेबाजी करने उतरी कर्नाटक ने बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन पिच पर दो विकेट के नुकसान पर 402 रन बनाए। मयंक और उनके साथी ओपनर रविकुमार समर्थ ने पहले विकेट के लिए 38.5 ओवर में 267 रन जोड़े। रसिख सलाम ने समर्थ का विकेट लेकर इस साझेदारी को तोड़ा।

    रवि समर्थ ने बनाए 123 रन

    रवि ने 120 गेंद पर 123 रन बनाए, लेकिन तब तक कर्नाटक पहले से ही मजबूत स्थिति में था। मयंक 44वें ओवर में आउट हुए। साहिल लोत्रा ​​ने उन्हें स्टंप आउट किया। इसके बाद, देवदत्त पडिक्कल ने 35 गेंदों में नाबाद 71 रन बनाकर कर्नाटक को 400 रन के पार पहुंचाया।

    यह भी पढ़ें- Legends League Cricket: 19 गेंद 65 रन, 342 की स्ट्राइक रेट से जड़े 9 सिक्स; रांची में Irfan Pathan ने बल्ले से मचाई तबाही

    दीपक हुड्डा ने राजस्थान को पहुंचाया बड़े स्कोर तक

    वहीं, दूसरे मैच में दीपक हुड्डा ने चंडीगढ़ के सेक्टर 16 स्टेडियम में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 103 गेंद पर 15 चौकों और दो छक्कों की मदद से 114 रन बनाए। उनकी पारी के दम पर राजस्थान ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 347 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम का स्कोर 5.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 36 रन था, जिसके बाद हुडा बल्लेबाजी करने आए, लेकिन उन्होंने अपनी टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS 1st T20I: प्रेस कॉन्फ्रेंस में कितने आदमी थे, Suryakumar Yadav ने कहा- सिर्फ दो