Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Veda Krishnamurthy Engagement: भारतीय महिला क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति ने कर्नाटक के इस क्रिकेटर के साथ की सगाई

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Sun, 11 Sep 2022 05:58 PM (IST)

    29 साल की वेदा 18 साल की उम्र में ही इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर लिया था और उन्होंने अपने देश के लिए 48 वनडे और 76 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले हैं। वेदा मध्यक्रम की बल्लेबाज हैं और गेंदबाजी भी कर लेती हैं।

    Hero Image
    भारत की महिला क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति (एपी फोटो)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। भारत की महिला क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति ने कर्नाटक के क्रिकेटर अर्जुन होयसला से सगाई कर ली और दोनों ने इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की घोषणा की। वेदा ने जो तस्वीर पोस्ट की है उसमें नजर आ रहा है कि अर्जुन ने अपने घुटनों पर बैठकर उन्हें इसके लिए प्रपोज किया। दोनों इस दौरान बेहद खुश नजर आ रहे थे। हालांकि अर्जुन के इस प्रस्ताव से वेदा हैरान रह गईं, लेकिन उन्होंने इसके लिए हां कर दिया। इसके बाद कर्नाटक के क्रिकेटर आर समर्थ के अलावा कई लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दी और दोनों की ये तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    View this post on Instagram

    A post shared by Arjun Hoysala (@arjunhoysala)

    अर्जुन होयसला बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 2016 में कर्नाटक के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया था और कर्नाटक प्रीमियर लीग सहित राज्य के अन्य टी 20 टूर्नामेंट खेल रहे हैं। 32 वर्षीय साल के अर्जुन 2019 कर्नाटक प्रीमियर लीग में शिवमोग्गा लायंस के लिए खेले थे और शीर्ष क्रम में लगातार रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं। हालाँकि, उनका रणजी ट्रॉफी में अभी पदार्पण नहीं हुआ है जैसा कि वे चाहते थे, लेकिन वो एक होनहार क्रिकेटर हैं, जिन्हें अभी अपने करियर में एक लंबा रास्ता तय करना है।

    वहीं 29 साल की वेदा 18 साल की उम्र में ही इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर लिया था और उन्होंने अपने देश के लिए 48 वनडे और 76 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले हैं। वेदा मध्यक्रम की बल्लेबाज हैं और गेंदबाजी भी कर लेती हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में वेदा ने अब तक 10 अर्धशतक लगाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर 71 रन रहा है। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 2020 में आइसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। वनडे क्रिकेट में वेदा का औसत 25.9 का रहा है और वो फिलहाल भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं हैं।