Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ENG vs IND: इंग्लैंड पहुंचे Vaibhav Suryavanshi, कप्तान के साथ तस्वीर शेयर कर मचा दी सनसनी

    भारतीय सीनियर टेस्ट टीम अभी इंग्लैंड दौरे पर है। वहीं, भारतीय अंडर-19 टीम भी इंग्लैंड दौरे पर पहुंच गई है। अंडर-19 टीम इंग्लैंड की अंडर-19 टीम से भिड़ेगी। इसके लिए बीसीसीआई ने स्क्वाड का ऐलान पहले ही कर दिया था। इंग्लैंड पहुंचे वैभव सूर्यवंशी ने तस्वीरें साझा की हैं। 

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sun, 22 Jun 2025 04:51 PM (IST)
    Hero Image

    वैभव सूर्यवंशी ने शेयर की तस्वीर।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय अंडर-19 टीम इंग्लैंड दौरे पर पांच वनडे और दो मल्टी डे मैचों की सीरीज खेलने के लिए पहुंच गई है। इंग्लैंड पहुंचने पर स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने इसकी तस्वीरें साझा की है। एक तस्वीर वह कप्तान आयुष महात्रे के साथ भी दिखाई दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब हो कि भारतीय सीनियर टेस्ट टीम अभी इंग्लैंड दौरे पर है। वहीं, भारतीय अंडर-19 टीम भी इंग्लैंड दौरे पर पहुंच गई है। अंडर-19 टीम इंग्लैंड की अंडर-19 टीम से भिड़ेगी। इसके लिए बीसीसीआई ने स्क्वाड का ऐलान पहले ही कर दिया था।

    आयुष महात्रे को बनाया गया है कप्तान

    आयुष महात्रे को टीम का कप्तान बनाया गया है। स्क्वाड में युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी को भी जगह मिली है। अब वैभव ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने फ्लाइट में खाने की तस्वीर दिखाई है।

    वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 टीम के कप्तान आयुष महात्रे के साथ भी फोटो शेयर की है। उनका भारतीय अंडर-19 टीम की तरफ से पहले मुकाबले खेलने लगभग तय माना जा रहा है।

    आईपीएल में मचाया तहलका

    वैभव सूर्यवंशी ने हाल ही खत्म हुए आईपीएल 2025 राजस्थान रॉयल्स के लिए दमदार प्रदर्शन किया। उन्हें सात मैच खेलने को मिले। इस दौरान एक शतक और एक अर्धशतक के साथ कुल 252 रन बनाए। उन्हें आरआर ने मेगा ऑक्शन में 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था।

    भारतीय अंडर-19 टीम का इंग्लैंड दौरा

    1. 24 जून को एक वार्म अप मैच
    2. 27 जून- पहला वनडे
    3. 30 जून- दूसरा वनडे
    4. 2 जुलाई- तीसरा वनडे
    5. 5 जुलाई- चौथा वनडे
    6. 7 जुलाई- पांचवां वनडे
    7. दो मल्टी डे मैच - 12 और 20 जुलाई को खेले जाएंगे।

    भारत अंडर-19 टीम:-

    आयुष महात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह।