35 लाख रुपये के केले खा गए क्रिकेट संघ के अधिकारी, करोड़ों के घोटाले में बीसीसीआई को मिला नोटिस
नैनीताल हाईकोर्ट ने उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन में करोड़ों रुपये के घोटाले के खिलाफ याचिकाओं पर बीसीसीआई को नोटिस जारी किया है। याचिकाकर्ता संजय रावत ने आरोप लगाया कि एसोसिएशन नियमों के तहत काम नहीं कर रहा है और सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहा है। एसोसिएशन पर खिलाड़ियों को उचित सुविधाएं न देने के आरोप हैं।

जागरण संवाददाता, नैनीताल: नैनीताल हाईकोर्ट ने उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन में करोड़ों रुपये के घोटाले के विरुद्ध दायर याचिकाओं पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को नोटिस जारी किया है।
मामले में अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी। मंगलवार को न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की एकल पीठ में सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता देहरादून निवासी संजय रावत की ओर से बताया गया कि उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन नियमों के तहत कार्य नहीं कर रहा है।
फंड का हो रहा है दुरुपयोग
रावत ने बताया है कि संघ केवल फंड का दुरुपयोग कर रहा है। एसोशिएसन ने फंड का ऑडिट अपने सीए से नहीं बल्कि बाहरी चार्टर्ड अकाउंटेंट से कराया, इसकी जांच कराई जाए। संजय रावत व अन्य ने दायर याचिका में कहा है कि उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन में क्रिकेट आयोजन के लिए करीब 12 करोड़ सरकारी धन का दुरुपयोग किया है। खिलाड़ियों को देय सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं।
लाखों के केले खा गए अधिकारी
एसोसिएशन ने खिलाड़ियों का पेट केलों से भर दिया और केलों का बिल 35 लाख दर्शाया है। यहीं नही एसोसिएशन ने उनके खाने के नाम पर करोड़ों का घोटाला किया है, जबकि उस हिसाब से खर्च हुआ ही नहीं है। अभी तक 12 करोड़ रुपये का दुरुपयोग एसोसिएशन ने किया है, उसकी आडिट रिपोर्ट भी आ चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।