Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'इस प्यार को क्या नाम दूं!..' Urvashi Rautela ने Rishabh Pant के लिए कही खास बात, VIDEO वायरल

    Updated: Tue, 26 Nov 2024 07:25 PM (IST)

    Urvashi Rautela ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की IPL 2025 ऑक्शन में लॉटरी लगी। उन्हें खरीदने के लिए 4 फ्रेंचाइजियों ने बोली लगाई लेकिन अंत में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में उन्हें खरीद दिया। वहीं हाल ही में फिल्मीज्ञान के एक इंटरव्यू में उर्वशी रौतेला ने पंत को इशारों-इशारों में ऑल द बेस्ट कहा जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

    Hero Image
    Urvashi Rautela ने Rishabh Pant के लिए कही खास बात- VIDEO

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Urvashi Rautela Rishabh Pant: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को 'ऑल द बेस्ट' कहा है। एक्ट्रेस उर्वशी ने भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के बीच उर्वशी ने अपने बयान से फिर से सुर्खियां बटोर ली हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि उर्वशी और ऋषभ पंत का नाम कुछ साल पहले जुड़ा था, जब उन्होंने लिखा था कि कोई आरपी घंटों से उनका इंतजार कर रहा है। उस आरपी को लोगों ने ऋषभ पंत समझ लिया था। इसके बाद प्यार और ब्रेकअप को लेकर लगातार एक्ट्रेस ने क्रिप्टिक पोस्ट भी शेयर किया था। इस पर पंत ने मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली थी। इन सभी को भूलकर उर्वशी ने फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू के दौरान पंत को खास मैसेज दिया।

    Urvashi Rautela ने Rishabh Pant को दिया खास मैसेज

    दरअसल, फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में उर्वशी रौतेली (Urvashi Rautela) से जब पंत को एक हैशटैग देने को कहा गया तो उन्होंने कहा कि ऑल द बेस्ट फॉर ऑस्ट्रेलिया। बता दें कि ऋषभ पंत ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट में 37 और 1 रन की पारियां खेली। बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से पहले टेस्ट में मात दी। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। अब दूसरा टेस्ट एडिलेड में 6 दिसंबर से खेला जाना है।

    View this post on Instagram

    A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

    यह भी पढ़ें: मैं कुछ चीजें प्राइवेट रखना पसंद करती हूं! Rishabh Pant संग डेटिंग को लेकर उर्वशी रौतेला का बयान

    Rishabh Pant बने IPL इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर

    IPL Auction 2025 का आयोजन 2 दिन सऊदी अरब के जेद्दा में हुआ। जहां 182 खिलाड़ियों को 10 फ्रेंचाइजियों ने खरीदा। ऑक्शन के दौरान जब पंत का नाम आया तो उन्हें खरीदने के लिए सबसे पहले LSG की टीम ने पेडल उठाया।

    फिर आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद की भी बिडिंग वॉर में एंट्री हुई। हैदराबाद की टीम के आने के बाद आरसीबी ने खुद को जंग से अलग क लिया। इस तरह LSG और SRH ने बोली को 20.75 करोड़ रुपये तक पहुंचाया और दिल्ली ने भी RTM का इस्तेमाल करना चाहा था, लेकिन अंत में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये की बोली लगाकर उन्हें अपने साथ जोड़ा।