Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    26 साल के इस युवा खिलाड़ी का आईपीएल 2023 में होगा डेब्यू, SRH की जर्सी पहने आ सकते है नजर

    By Jagran NewsEdited By: Babli Kumari
    Updated: Sun, 25 Dec 2022 12:36 PM (IST)

    आईपीएल के अगले सीजन 2023 में कानपुर के एक खिलाड़ी को खेलते हुए देखा जाएगा। मिनी ऑक्शन (IPL Auction 2023) में 26 साल के उपेंद्र सिंह यादव (Upendra Singh Yadav) पर फ्रेंचाइजियों ने बोली लगाई और अंत में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने उन्हें 25 लाख रुपये में खरीद लिया।

    Hero Image
    Upendra Yadav IPL 2023 Auction Sunrisers Hyderbad

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल के अगले सीजन यानि आईपीएल 2023 में कानपुर के एक खिलाड़ी को खेलते हुए देखा जाएगा। मिनी ऑक्शन (IPL Auction 2023) में 26 साल के उपेंद्र सिंह यादव (Upendra Singh Yadav) पर फ्रेंचाइजियों ने बोली लगाई और अंत में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने उन्हें 25 लाख रुपये में खरीद लिया। हालांकि उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था। बता दें उपेंद्र लंबे समय से यूपी टीम का हिस्सा रहे है और हाल ही में वो रेलवे टीम की तरफ से खेल रहे है। ऐसे में उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें आईपीएल 2023 में खेलने का मौका सुनहेरा मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Upendra Singh Yadav को सनराइजर्स हैदराबाद ने 25 लाख में खरीदा

    बता दें आईपीएल 2023 की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के पर्स में सबसे ज्यादा पैसे मौजूद थे। उन्होंने 13.25 करोड़ रुपये की ऊंची बोली लगाकर हैरी ब्रूक (Harry brook) को अपने साथ जोड़ लिया। इसके साथ ही उन्होंने कानपुर के 26 साल के उपेंद्र सिंह यादव को अपनी टीम में शामिल किया। उपेंद्र सिंह (Upendra Singh Yadav) का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 25 लाख में खरीद लिया। अभी तक कानपुर शहर से कुलदीप यादव और अंकित राजपूत ही आईपीएल खेलते हुए नजर आए है, लेकिन आईपीएल 2023 में उपेंद्र को मौका मिला है।

    रेलवे टीम की तरफ से खेलते हैं Upendra Singh Yadav

    उपेंद्र (Upendra Singh Yadav) लंबे समय तक यूपी टीम का हिस्सा रहे हैं। मौजूदा समय में वो रेलवे टीम की तरफ से खेल रहे हैं। उपेंद्र इससे पहले बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंडिया-ए टीम की तरफ से भी खेल चुके हैं। रणजी ट्रॉफी के सत्र 2019-20 में उन्होंने यूपी की तरफ से खेलते हुए दोहरा शतक जड़ा था। उन्होंने 203 रनों की नाबाद पारी खेली थी। उपेंद्र ने अब तक 27 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 1139 रन बनाए और लिस्ट ए के 24 मुकाबलों में 719 रन बनाए हैं।