Move to Jagran APP

WPL 2023 UP Warriorz Squad: यूपी वॉरियर्स की सबसे महंगी खिलाड़ी बनीं दीप्ति शर्मा, यहां देखें पूरा स्‍क्‍वाड

WPL 2023 UP Warriorz Squad यूपी वॉरियर्स ने महिला प्रीमियर लीग के उद्घाटन संस्‍करण के लिए मुंबई के जियो वर्ल्‍ड कंवेंशन सेंटर पर संपन्‍न खिलाड़‍ियों की नीलामी में 16 खिलाड़‍ियों का स्‍क्‍वाड तैयार किया। यूपी ने दीप्ति शर्मा को सबसे मोटी रकम पर खरीदा।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamPublished: Mon, 13 Feb 2023 10:48 AM (IST)Updated: Tue, 14 Feb 2023 10:43 AM (IST)
WPL 2023 UP Warriorz Squad: यूपी वॉरियर्स की सबसे महंगी खिलाड़ी बनीं दीप्ति शर्मा, यहां देखें पूरा स्‍क्‍वाड
WPL 2023 UP Warriorz complete squad: यूपी वॉरियर्स का स्‍क्‍वाड

नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। WPL 2023 UP Warriorz complete squad: यूपी वॉरियर्स को महिला प्रीमियर लीग के उद्घाटन संस्‍करण के लिए सोमवार को संपन्‍न खिलाड़‍ियों की नीलामी में छुपा रुस्‍तम कहना गलत नहीं होगा। मुंबई के जियो वर्ल्‍ड कंवेंशन सेंटर पर संपन्‍न नीलामी में यूपी वॉरियर्स ने बड़ी चतुराई के साथ खिलाड़‍ियों पर दांव लगाया और अपना 16 सदस्‍यीय स्‍क्‍वाड तैयार किया। इसमें 6 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।

loksabha election banner

यह भी पढ़ें: WPL Auction 2023: स्मृति से लेकर दीप्ति तक, WPL की यह है 10 सबसे महंगी खिलाड़ी

यूपी वॉरियर्स ने भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (2.6 करोड़ रुपये) को सबसे महंगी कीमत पर खरीदा। इसके बाद यूपी वॉरियर्स के थिंक टैंक ने अन्‍य उपयोगी खिलाड़‍ियों का चयन किया।

WPL 2023 Delhi Capitals squad: दिल्‍ली कैपिटल्‍स का पूरा स्‍क्‍वाड

सोफी एक्‍लेस्‍टोन, दीप्ति शर्मा, ताहलिया मैक्‍ग्रा, शबनीम इस्‍माइल, ऐलिसा हीली, अंजलि सरवानी, राजेश्‍वरी गायकवाड़, पार्शवी चोपड़ा, श्‍वेता सेहरावत, एस यशश्री, किरन नवगिरे, ग्रेस हैरिस, देविका वैद्य, लक्ष्‍मी यादव, लौरेन बेल और सिमरन शेख।

यह भी पढ़ें: WPL Auction 2023: 'पिता ने दिया साथ, बेटी ने किया धमाल', अंडर-19 की इस स्टार को यूपी वॉरियर्स ने खरीदा

खिलाड़‍ियों को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी के बीच हुई जंग

# Sophie Ecclestone - इंग्‍लैंड की बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एक्‍लेस्‍टोन का नाम आया। इनकी बेस प्राइस 50 लाख रुपये है। दिल्‍ली और गुजरात के बीच छिड़ा पैडल वॉर। यूपी वॉरियर्स भी रेस में शामिल हुए। यूपी वॉरियर्स ने सोफी एक्‍लेस्‍टोन को 1.8 करोड़ रुपये में खरीदा।

Deepti Sharma - भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा का नाम आया। इनकी बेस प्राइस 50 लाख रुपये है।दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने सबसे पहले पैडल उठाया। मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स भी रेस में शामिल हुए। यूपी वॉरियर्स ने दीप्ति शर्मा को 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा।

Tahlia McGrath - ऑस्‍ट्रेलिया की तेज गेंदबाज ताहलिया मैक्‍ग्रा का नाम आया। इनकी बेस प्राइस 40 लाख रुपये है। गुजरात जायंट्स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच घमासान चला। यूपी वॉरियर्स ने अंत में बाजी मारी और ताहलिया मैक्‍ग्रा को 1.4 करोड़ रुपये में खरीदा।

Shabnim Ismail - दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनीम इस्‍माइल का नाम आया। इनकी बेस प्राइस 40 लाख रुपये है। दिल्‍ली कैपिटल्‍स और यूपी वॉरियर्स के बीच पैडल वॉर शुरू हुआ। यूपी वॉरियर्स ने शबनीम इस्‍माइल को 1 करोड़ रुपये में खरीदा।

Alyssa Healy - ऑस्‍ट्रेलिया की विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऐलिसा हीली का नाम आया। इनकी बेस प्राइस 50 लाख रुपये है। यूपी वॉरियर्स ने पैडल उठाया। मुंबई इंडियंस ने भी पैडल उठाया। यूपी वॉरियर्स ने हीली को 70 लाख रुपये में खरीदा।

Anjali Sarvani - अंजलि सरवानी का नाम आया। इनकी बेस प्राइस 30 लाख रुपये है। गुजरात और यूपी वॉरियर्स ने पैडल उठाए। यूपी वॉरियर्स ने अंजलि सरवानी को 55 लाख रुपये में खरीदा।

Rajeshwari Gaekwad - भारतीय स्पिनर राजेश्‍वरी गायकवाड़ का नाम आया। इनकी बेस प्राइस 40 लाख रुपये है। यूपी वॉरियर्स ने पैडल उठाया। यूपी वॉरियर्स ने राजेश्‍वरी गायकवाड़ को उनकी बेस प्राइस में खरीदा।

Parshavi Chopra - भारतीय अंडर-19 विश्‍व कप चैंपियन टीम की लेग स्पिनर पार्शवी चोपड़ा का नाम आया। इनकी बेस प्राइस 10 लाख रुपये है। यूपी वॉरियर्स ने पार्शवी को उनकी बेस प्राइस में खरीदा।

Shweta Sehrawat - श्‍वेता सेहरावत का नाम आया। इनकी बेस प्राइस 10 लाख रुपये है। यूपी और दिल्‍ली ने दिलचस्‍पी दिखाई। यूपी वॉरियर्स ने श्‍वेता सेहरावत को 40 लाख रुपये में खरीदा।

S Yashasri - एस यशश्री का नाम आया। इनकी बेस प्राइस 10 लाख रुपये है। यूपी वॉरियर्स ने एस यशश्री को उनकी बेस प्राइस में खरीदा।

Kiran Navgire - किरण नवगिरे का नाम आया। इनकी बेस प्राइस 30 लाख रुपये है। यूपी वॉरियर्स ने नवगिरे को बेस प्राइस में खरीदा।

Grace Harris - ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्रेस हैरिस का नाम आया। इनकी बेस प्राइस 30 लाख रुपये है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वॉरियर्स ने पैडल उठाया। 50 लाख की बोली के साथ दिल्‍ली भी शामिल हुआ। यूपी वॉरियर्स ने ग्रेस हैरिस को 75 लाख रुपये में खरीदा।

Devika Vaidya - भारत की देविका वैद्य का नाम आया। इनकी बेस प्राइस 40 लाख रुपये है। यूपी वॉरियर्स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने पैडल उठाए। दोनों फ्रेंचाइजी के बीच जोरदार टक्‍कर देखने को मिली। यूपी वॉरियर्स ने देविका वैद्य को 1.4 करोड़ रुपये में खरीदा।

Laxmi Yadav - लक्ष्‍मी यादव का नाम आया। इनकी बेस प्राइस 10 लाख रुपये है। यूपी वॉरियर्स ने बेस प्राइस में खरीदा।

Lauren Bell - लौरेन बेल का नाम आया। इनकी बेस प्राइस 30 लाख रुपये है। यूपी वॉरियर्स ने बेस प्राइस में खरीदा।

Simran Shaikh - सिमरन शेख का नाम आया। इनकी बेस प्राइस 10 लाख रुपये है। यूपी वॉरियर्स ने बेस प्राइस पर खरीदा।

यह भी पढ़ें: WPL ऑक्शन हु्आ पूरा, स्मृति मंधाना रहीं सबसे महंगी खिलाड़ी; इन प्लेयर्स की भी खुली किस्मत 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.