Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी वॉरियर्स ने अभिषेक नायर को बनाया हेड कोच, पहले भी फ्रेंचाइजी के साथ कर चुके हैं काम

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 06:54 PM (IST)

    भारत के पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर को महिला प्रीमियर लीग (WPL) की फ्रेंचाइजी यूपी वॉरियर्स ने शुक्रवार को मुख्य कोच नियुक्त किया। वॉरियर्स में वह जान लुईस की जगह लेंगे जिनसे फ्रेंचाइजी ने हाल में नाता तोड़ दिया था। नायर यूपी वॉरियर्स के साथ पहले सीजन में भी जुड़े थे।

    Hero Image
    अभिषेक नायर को यूपी वॉरियर्स ने बनाया हेड कोच। फोटो- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर को महिला प्रीमियर लीग (WPL) की फ्रेंचाइजी यूपी वॉरियर्स ने शुक्रवार को मुख्य कोच नियुक्त किया। नायर को हाल ही में भारतीय मेंस टीम के सहायक कोच के पद से हटा दिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह एक साल से भी कम समय तक भारतीय टीम से जुड़े रहे। वॉरियर्स में वह जान लुईस की जगह लेंगे, जिनसे फ्रेंचाइजी ने हाल में नाता तोड़ दिया था। यह पहला अवसर नहीं है, जबकि नायर वॉरियर्स की टीम के साथ काम करेंगे।

    KKR को भी दे रहे कोचिंग

    वह टूर्नामेंट के पहले सत्र के दौरान भी टीम की मदद कर चुके हैं। इसके अलावा वह आईपीएल की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाईट राइडर्स से भी जुड़े हुए हैं। भारतीय टीम से अलग होने के बाद KKR ने उन्हें अपनी कोचिंग टीम का हिस्सा बनाया था।

    'एक शानदार मंच'

    नायर ने कहा, मैंने पहले यूपी वॉरियर्स के साथ काम करने का आनंद लिया था और मैं इस नई भूमिका को लेकर रोमांचित हूं। डब्ल्यूपीएल महिला क्रिकेट के लिए एक शानदार मंच है और मैं एक मजबूत टीम बनाने के लिए प्रबंधन के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।

    पहले सीजन भी दे चुकें हैं कोचिंग

    बता दें कि यूपी वॉरियर्स 2023 में डब्ल्यूपीएल के उद्घाटन सत्र में प्लेऑफ में पहुंची थी। हालांकि, वे पिछले दो सीजन में पांच टीमों की लीग में क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर रहे हैं। नायर के जुड़ने से टीम आगामी सीजन में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।