Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Umesh Yadav ने बाबा महाकाल का लिया आशीर्वाद, टीम इंडिया में वापसी के लिए मांगी दुआ

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 04:08 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेटर उमेश यादव ने नाग पंचमी के अवसर पर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती में भाग लिया। उन्होंने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया और कहा कि बाबा से उनका एक अलग ही संबंध है। उमेश ने कहा कि उन्हें बाबा महाकाल ने ही बुलाया है और बिना बुलाए यहां कोई नहीं आता। बता दें कि उमेश को अभी भी टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद है।

    Hero Image
    Umesh Yadav ने बाबा महाकाल के किए दर्शन

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Umesh Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) ने श्रावण मास के पावन अवसर पर नाग पंचमी के दिन श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में भस्म आरती की।

    सोमवार सुबह उन्होंने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। उनकी तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

    Umesh Yadav ने बाबा महाकाल के किए दर्शन

    दरअसल, भक्तिभाव में लीन उमेश यादव (Umesh Yadav) ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कहा,

    “बाबा से मेरा एक अलग ही संबंध है। आज नाग पंचमी का दिन है, और इससे बेहतर दिन क्या हो सकता है बाबा का आशीर्वाद लेने के लिए। ये उनकी ही इच्छा होती है- ऐसा कहा जाता है कि बिना बुलाए यहां कोई नहीं आता।”

    बता दें कि श्रावण मास में देशभर से लाखों श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचते हैं। उमेश यादव ने भी इसी भावना से दर्शन कर श्रद्धा और आस्था का संदेश दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम इंडिया में कमबैक करने की उमेश को उम्मीदें

    बता दें कि 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में उमेश यादव ने आखिरी टेस्ट मैच खेला था, लेकिन इसके बाद से उन्हें जगह नहीं मिली है। हालांकि, 37 साल के इस पेसर ने वापसी की अभी उम्मीद नहीं छोड़ी।

    बता दें कि उमेश यादव ने भारत के लिए 57 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें 30.95 की औसत से 170 विकेट लिए हैं। इस दौरान तीन बार 5 विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है।

    इसके अलावा उन्होंने 2022 में लिमिटेड ओवर फॉर्मेट से बाहर होने से पहले तक 75 वनडे और 9 टी20 मैच भी खेले हैं। यादव ने आखिरी बार 2024-25 में रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लि।या था, जहां वह एक मैच में केवल एक विकेट ले पाए थे।